NIRF Ranking 2022: ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास टॉप, मेडिकल कॉलेज में एम्स दिल्ली पहले नंबर
सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क, NIRF Ranking 2022 जारी कर दी। ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास टॉप पर है। यूनिवर्सिटी कैटेगरी में जेएनयू दूसरे और जामिया तीसरे नंबर पर रहा। वहीं टॉप मेडिकल कॉलेज में एम्स दिल्ली पहले नंबर पर है। ओवरऑल टॉप- 10 कॉलेज की लिस्ट में IIT मद्रास को फस्ट और IISc बेंगलुरु को दूसरा स्थान मिला है।
नई दिल्ली। सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क, NIRF Ranking 2022 जारी कर दी। ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास टॉप पर है। यूनिवर्सिटी कैटेगरी में जेएनयू दूसरे और जामिया तीसरे नंबर पर रहा। वहीं टॉप मेडिकल कॉलेज में एम्स दिल्ली पहले नंबर पर है। ओवरऑल टॉप- 10 कॉलेज की लिस्ट में IIT मद्रास को फस्ट और IISc बेंगलुरु को दूसरा स्थान मिला है।
यह भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर: एक्स सीएम की बेटी का यासीन मलिक ने किया था किडनैप, रुबैया सईद ने कोर्ट में पहचाना
Released the #IndiaRankings2022, ranking of higher educational institutes under the National Institute Ranking Framework. pic.twitter.com/YmreCoY00J
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) July 15, 2022
ओवरऑल इंस्टीच्युट्स की रैंकिंग
रैंकिंग कॉलेज
1 आईआईटी, मद्रास
2 आईआईएस, बेंगलुरु
3 आईआईटी , बॉम्बे
4 आईआईटी, दिल्ली
5 आईआईटी, कानपुर
6 आईआईटी, खड़गपुर
7 आईआईटी, रुड़की
8 आईआईटी, गुवाहाटी
9 ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), दिल्ली
10 जेएनयू, नई दिल्ली
यूनिवर्सिटी कैटेगरी रैंकिंग
रैंकिंग कॉलेज
1 आईआईएससी, बेंगलुरु
2 जेएनयू, दिल्ली
3 जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली
4 जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
5 अमृता विश्व विद्यापीठ, कोयंबटूर, तमिलनाडु
6 बीएचयू, वाराणसी
7 मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मणिपाल, कर्नाटक
टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज
रैंकिंग कॉलेज
1 आईआईटी मद्रास
2 आईआईटी दिल्ली
3 आईआईटी बॉम्बे
4 आईआईटी कानपुर
5 आईआईटी खड़गपुर
6 आईआईटी रुड़की
7 आईआईटी गुवाहाटी
8 एनआईटी तिरुच्चिराप्पल्ली
9 आईआईटी हैदराबाद
10 एनआईटी कर्नाटक
टॉप मेडिकल कॉलेज की लिस्ट
रैंकिंग कॉलेज
1 ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), नई दिल्ली
2 पीजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च, चंडीगढ़
3 क्रिश्चिन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (बेंगलुरु)
टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों की लिस्ट
रैंकिंग कॉलेज
1 आईआईएम अहमदाबाद
2 आईआईएम बेंगलुरु
3आईआईएम कलकत्ता
NIRF Ranking में ओवरऑल, रिसर्च, यूनिवर्सिटी, मैनेजमेंट, कॉलेज, फार्मेसी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर कैटेगरीज के बेस्ट संस्थान, कॉलेज, यूनिवर्सिटी की जानकारी दी गई है। NIRF रैंकिंग संस्थानों को टीचिंग लर्निंग एंड रिसोर्सेज, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच एंड इंक्ल्यूसिविटी, परसेंप्शन के आधार पर दी जाती है।