नई दिल्ली: चार मई से शुरू होंगी CBSE 10वीं 12वीं की Exam ,सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने किया एलान

CBSE10वीं 12वीं की Exam 2021 चार मई से शुरु होंगी। सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को cbse date sheet 2021 का ऐलान कर दिया है।

नई दिल्ली: चार मई से शुरू होंगी CBSE 10वीं 12वीं की Exam ,सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने किया एलान

नई दिल्ली। CBSE10वीं 12वीं की Exam 2021 चार मई से शुरु होंगी। सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को cbse date sheet 2021 का ऐलान कर दिया है।10वीं और 12वीं की बोर्ड की एग्जाम मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी। 15 जुलाई तक रिजल्ट घोषित होगी। प्रैक्टिकल एग्जामस एक मार्च से शुरू होंगी।


उन्होंने कहा कि हम आगामी सेशन की तैयारी में जुटे हुए हैं। ऑनलाइन क्लास और टीवी चैनलों से सभी बच्चों तक शिक्षा पहुंचा रहे हैं। कोरोना के समय छात्रों ने पूरे मनोबल के साथ परीक्षाएं दीं। हम सबने मिलकर साल बर्बाद होने से बचाया। चुनौती के समय स्टूडेंट और टीचर डटे हुए हैं।

सीबीएसई ने कोरोना महामारी के कारण हुए पढ़ाई के नुकसान को ध्यान में रखते हुए 10वीं 12वीं का 30 परसेंट सिलेबस भी घटा दिया है। इससे छात्रों को काफी राहत मिली है। स्कूल बंद होने के चलते बोर्ड परीक्षार्थियों को भी ऑनलाइन क्लास से पढ़ाई करनी पड़ी। हालांकि कुछ राज्यों में नवंबर-दिसंबर माह के दौरान 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल जरूर खुले लेकिन कक्षाएं पहले की तरह सुचारू ढंग से नहीं चल सकीं। स्टूडेंट्स अपने प्रश्नों को लेकर और अपनी उलझनें दूर करने के लिए ही शिक्षकों के पास जा रहे थे।