नई दिल्ली: AAP एमएलए अमानतुल्लाह खान अरेस्ट, ACB रेड के बाद हंगामा, रिश्तेदारों ने किया ACP पर हमला
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB)ने दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में शुक्रवार को राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के एमएलए अमानतुल्लाह खान को अरेस्ट कर लिया है। दिल्ली गवर्नमेंट की एसीबी ने लगभग आठ घंटे की पूछताछ के शुक्रवार की देर रात अमानतुल्लाह खान को अरेस्ट कर लिया है।
नई दिल्ली। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB)ने दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में शुक्रवार को राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के एमएलए अमानतुल्लाह खान को अरेस्ट कर लिया है। दिल्ली गवर्नमेंट की एसीबी ने लगभग आठ घंटे की पूछताछ के शुक्रवार की देर रात अमानतुल्लाह खान को अरेस्ट कर लिया है।
यह भी पढ़ें:पंजाब: गुमनाम डोनर ने PGIMER चंडीगढ़ को दिया 10 करोड़ का चेक
In Delhi Waqf Board corruption case, Anti-Corruption Branch conducted raids at various places related to Delhi AAP MLA Amanatullah Khan&his business partners. A total of Rs 24 lakh in cash,2 illegal arms & ammunition recovered from 2 of his associates,earlier today: ACB officials pic.twitter.com/1mu2bYNNJi
— ANI (@ANI) September 16, 2022
एसीबी ने 'आप' एमएलए को दिल्ली वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में रेड के दौरान उनके खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री और सबूतों की बरामदगी के आधार पर अरेस्ट किया है। एसीबी ने 'आप' के एमएलए अमानतुल्लाह खान और उनके बिजनस पार्टनर हामिद अली खान व मसूद उस्मान के आवास सहित पांच स्थानों पर रेड किया। इस दौरान 24 लाख रुपये कैशऔर दो पिस्टल सहित बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं। कई सम्पत्तियों के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
तीन साल पहले ही एसीबी में दर्ज हुई थी एफआइआर
एमएलए अमानतुल्ला खान को एसीबी ने गुरुवार को नोटिस जारी कर शुक्रवार दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। एमएलए के खिलाफ एसीबी ने वर्ष 2020 में में एफआईआर नंबर 5/ 2020 धारा 7/13 पीसी एक्ट 1988 (संशोधित 2018) धारा 409 तथा 120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। इसकी जांच एसीबी कर रही थी। आरोप है कि अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के पद रहते हुए उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए अस्थाई रूप से कई लोगों को गलत तरीके से रखा था।
आठ घंटे की पूछताछ बाद अरेस्ट कर लिये गये एमएलए
एसीबी सोर्सेज ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को अमानतुल्लाह नोटिस के साथ एसीबी हेडक्वार्टर सिविल लाइंस विकास भवन में जांच में सहयोग करने के लिए पहुंचे थे। उनसे पूछताछ चल रही थी तो उसी दौरान एसीबी की अन्य टीमों ने उनके आवास जामिया ओखला और उनके बिजनस पार्टनर के आवास सहित पांच स्थानों पर रेडकी। रेड के दौरान 24 लाख लाखों रुपये और दो गैर लाइसेंसी पिस्टल के साथ बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं। अमानतुल्लाह खान के एक दूसरे सहयोगी कौसर इमाम सिद्दीकी के यहां से पिस्टल, कारतूस और कैश बरामद की गई है। इस सिलसिले में एक और स्थान पर रेड की गई थी।दोपहर 12 बजे के बाद से रात आठ बजे तक एसीबी के ऑफिस अमानतुल्लाह खान सहित उनके तीन और साथियों से पूछताछ की जा रही थी। लगभग साढ़े आठ बजे खान के दो सहयोगियों निबाद खान तथा खालिद उस्मानी से पूछताछ पूरी करने के बाद उन्हें एसीबी ऑफिस से घर जाने की इजाजत दी गई। लेकिन एमएले को अरेस्ट कर लिया गया।
अमानतुल्लाह खान के घर के बाहर रिश्तेदारों ने किया ACP पर हमला
एसीबी रेड के बाद अमानतुल्लाह खान के घर के बाहर हुए हंगामे के दौरान उनके कुछ रिश्तेदारों और अन्य लोगों द्वारा एक एसीपी और उनकी तलाशी टीम पर हमला कर एसीबी अधिकारियों के सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न की गई।इस मामले में एसीबी दिल्ली द्वारा साउथ- ईस्ट जिले में इलिगल आर्म्स की बरामदगी के संबंध में दो एफआईआर दर्ज की गई है। एक एफआईआर अमानतुल्लाह खान के रिश्तेदारों द्वारा पुलिस टीम के साथ मारपीट करने से संबंधित है।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए 32 व्यक्तियों को अवैध रूप से बहाली का आरोप
अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए 32 व्यक्तियों को अवैध रूप से सभी मानदंडों और सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने और भ्रष्टाचार और पक्षपात के आरोपों के साथ बहाल किया था। एसीबी दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है। खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं।इससे पहले, एसीबी ने एलजी के सचिवालय को पत्र लिखकर अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने का अनुरोध किया था। एसीबी ने पत्र में दावा किया था कि अमानतुल्लाह खान ने अपने खिलाफ मामले में गवाहों को धमकाकर जांच को प्रभावित करने की कोशिश की है।