नई दिल्ली : मुंडका मेट्रो स्टेशन के समीप बिल्डिंग में लगी आग 27 लोगों की मौत
पश्चिमी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार को एक तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई। इनमें दो दमकल स्टाफ भी शामिल है।दुर्घटना में 12 अन्य लोग घायल हो गये। इन सभी का इलाज संजय गांधी हॉस्पिटल में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि बिल्डिंग से 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार को एक तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई। इनमें दो दमकल स्टाफ भी शामिल है।दुर्घटना में 12 अन्य लोग घायल हो गये। इन सभी का इलाज संजय गांधी हॉस्पिटल में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि बिल्डिंग से 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
झारखंड: ED ने हाई कोर्ट में कहा- IAS पूजा सिंघल के ठिकानों पर रेड में मिले अलार्मिंग डाक्यूंमेंट
तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी आगपर काबू पाने के लिए दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि शाम चार बजकर 40 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि आग सबसे पहले मेट्रो स्टेशन के पिलर 544 के पास लगी। शुरुआत में दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। बाद में, अन्य 14 को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि प्रभावित बल्डिंग का इस्तेमाल आमतौर पर व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जाता था, जैसे कि कंपनियों के लिए कार्यालय की जगह देना। आग पहली मंजिल से शुरू हुई, जो एक सीसीटीवी कैमरे और राउटर बनाने वाली कंपनी का कार्यालय है।" पुलिस ने कहा कि फर्म के मालिक को कस्टडी में ले लिया गया है।
बिल्डिंग में कोफे इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड का कार्यालय था। यहां राउटर व सीसीटीवी कैमरे का निर्माण होता था। इस इमारत में भूतल के उपर चार तल उपर बने हैं। भूतल पर जहां कंपनी का कार्यालय था, वहीं इसके उपरी तीन तलों का इस्तेमाल स्टोरेज व निर्माण कार्यों के लिए किया जाता था। दूसरे तल पर बैठकें भी आयोजित की जाती थी। सबसे उपर वाले तल पर एक परिवार रहता था।
मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान
दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि संख्या बढ़ सकती है क्योंकि और लोगों के फंसे होने की आशंका है। राहत व बचाव अभियान जारी है।आगजनी की इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताया है।पीएमओ की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में आग की घटना पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष से मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।