नई दिल्ली: शादी समारोह में सिर्फ 50 लोग हो सकेंगे शामिल, CM के प्रोपोजल को LG की मंजूरी
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर रोक ले लिए कई कदम उठाये जे रहे हैं। दिल्ली में अब शादी समारोह में 50 लोगों से अधिक के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।
- दिल्ली में कोरोना रोकथाम के लिए कई नये दिशा-निर्देश
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर रोक ले लिए कई कदम उठाये जे रहे हैं। दिल्ली में अब शादी समारोह में 50 लोगों से अधिक के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने शादियों में मेहमानों की संख्या कम करने का प्रोपोजोल एलजी अनिल बैजल को भेजा था। एलजी ने सीएम के प्रोपोजल को मंजूरी दे दी है। अब दिल्ली में शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं है। उल्लेखनीय कि अभी तक 200 लोगों को शादी समारोह में शामिल होने की इजाजत थी।
दिल्ली के प्रमुख बाजार बंद होने की संभावना
राजधानी में कोरोना की संख्या में तेजी से बढ़तोरी हो रही है। एक दिन में कोरोना संक्रमण के छह हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं। मौजूदा स्थिति को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली सरकार प्रमुख बाजारों को बंद कर सकती है। दिल्ली गवर्नमेंट की ओर से एक प्रोपोजल सेंट्रल को भेजा गया है। दिल्ली के सीएम ने मंगलवार को एक डिजिटल पत्रकार वार्ता में बताया था कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आई तो दिल्ली के प्रमुख बाजारों को थोड़े समय के लिए बंद कर दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में अभी तक कोरोना संक्रमण के लगभग पांच मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से चार लाख 50 हजार लोगलोग ठीक हुए हैं। अभी तक 7,812 की मृत्यु हो चुकी है।