नई दिल्ली: रेलवे ने बिहार, यूपी, बंगाल, महाराष्ट्र और पंजाब के लिए की Holi Special Train का एलान किया
Indian Railway बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और दिल्ली के लिए कई होली स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की है। इन स्पेशल ट्रेन के चलने से हजारों पैसेंजर्स को घर आने-जाने में सुविधा होगी।
- पांच से अधिक स्टेट के 80 से ज्यादा स्टेशनों के पैसेंजर्स को बड़ी राहत
नई दिल्ली।Indian Railway बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और दिल्ली के लिए कई होली स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की है। इन स्पेशल ट्रेन के चलने से हजारों पैसेंजर्स को घर आने-जाने में सुविधा होगी।रेलवे के उक्त फैसले से पांच स्टेट के 80 से ज्यादा स्टेशनों के पैसेंजर्स को फायदा होगा।
07003/07004 सिकंदराबाद-गोरखपुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
07003 सिकंदराबाद-गोरखपुर स्पेशल रेलगाड़ी 25.03.2021 को सिकंदराबाद से रात 09.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 07004 गोरखपुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 30.03.2021 को गोरखपुर से सांय 05.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 04.10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, उरई, कानपुर सेन्ट्रल, बाराबंकी तथा गोंडा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी।
09049/09050 सूरत-मुजफ्फरपुर-सूरत स्पेशल ट्रेन
09049 सूरत-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 26.03.2021 को सूरत से रात्रि सुबह 07.40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 04.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 09050 मुजफ्फरपुर-सूरत स्पेशल ट्रेन 28.03.2021 को मुजफ्फरपुर से रात्रि 08.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन शाम 05.05 बजे सूरत पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी बडोदरा, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, बियावरा राजगढ, गुना, अशोकनगर, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, टुंडला, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, फ़ैजाबाद, अयोध्या, शाहगंज, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, छपरा तथा हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
04145/04146 कानपुर सेन्ट्रल-अमृतसर-कानपुर सेन्ट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल
04145 कानपुर सेन्ट्रल-अमृतसर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 05.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार को कानपुर सेन्ट्रल से शाम 05.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04146 अमृतसर-कानपुर सेन्ट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 06.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को अमृतसर से दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 04.50 बजे कानपुर सेन्ट्रल पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी उन्नाव, बालामऊ, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रूड़की, सहारनपुर, अम्बाला, राजपुरा, साहनेवाल, लुधियाना, फगवाड़ा, जलंधर तथा ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
04.05703 न्यूजलपाईगुडी-जम्मूतवी स्पेशल (एक फेरा)
05703 न्यूजलपाईगुडी-जम्मूतवी स्पेशल (एक फेरा) 24.03.2021 को न्यूजलपाईगुडी से रात 09.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 01.10 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी किशनगंज, कटिहार, कारागोला रोड, नौगछिया, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, चकिया, बापूधाम मोतीहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बाघा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रूड़की, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट तथ कठुआ स्टेशनों पर रूकेगी।
उल्लेखनीय है ट्रेन संख्या 09731/09732 स्पेशल ट्रेन जयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्लया और जयपुर एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल चलाने का निर्णय भी रेलवे ने किया है। यह ट्रेन जयपुर से 7:55 में चलेगी वहीं उसी दिन यह ट्रेन दोपहर को 1:45 बजे दिल्ली के सराय रोहिल्लया स्टेशन पहुंचेगी। इससे दिल्ली से राजस्थान आने जानेवालों को काफी फायदा होगा।