नई दिल्ली: धनबाद के सुबोध कुमार जायसवाल बने CBI डायरेक्टर, दो साल का होगा कार्यकाल

धनबाद के रहने वाले 1985 बैच के आईपीएस अफसर सुबोध कुमार CBI के नये डायरेक्टर होंगे। सेंट्रल गवर्नमेंट ने सुबोध कुमार जायसवाल को सीबीआई का नया डायरेक्टर बनाया है। उनका कार्यकाल दो साल का होगा। 

नई दिल्ली: धनबाद के सुबोध कुमार जायसवाल बने CBI डायरेक्टर, दो साल का होगा कार्यकाल
CBI डायरेक्टर सुबोध कुमार(फाइल फोटो)।
  • सेंट्रल गवर्नमेंट ने मंगलावर देर शाम जयसवाल के एप्वाइंटमेंट को दी मंजूरी
  • कांड्रा डीवीसी मोड़ में है आवास
  • डिगवाडीह डिनोबली से की है पढ़ाई

नई दिल्ली। धनबाद के रहने वाले 1985 बैच के आईपीएस अफसर सुबोध कुमार CBI के नये डायरेक्टर होंगे। सेंट्रल गवर्नमेंट ने सुबोध कुमार जायसवाल को सीबीआई का नया डायरेक्टर बनाया है। उनका कार्यकाल दो साल का होगा। 

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हैं जयसवाल

महाराष्ट्र कैडर में होने के कारण जयसवाल मुंबई के पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र के डीजीपी भी रहे चुके हैं। वे नौ साल तक रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रा) में भी सेवाएं दे चुके हैं। रा में रहते हुए तीन साल तक अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी भी निभाई।सुबोध जायसवाल ने 10 साल से अधिक समय तक इंटेलिजेंस ब्यूरो, एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) और रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के साथ भी काम किया है।

तेलगी घोटाले में जांच के बाद चर्चा में आये

तेलगी घोटाले में जांच के बाद सुबोध जायसवाल चर्चा में आये थे। उस समय वह स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स का नेतृत्व कर रहे थे। सुबोध जायसवाल ने महाराष्ट्र एटीएस का नेतृत्व करते हुए कई आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में सफलता पूवर्क काम किया है। उन्हें 2009 में उनकी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। सेंट्रल गवर्नमेंट ने मंगलवार को जायसवाल के एप्वाइंटमेंट का आदेश जारी कर दिया है। 
जनवरी में संभाला था CISF डीजी का पोस्ट

सुबोध कुमार जयसवाल अभी सीआईएसएफ के डीजी थे। उन्होंने जनवरी में यह पोस्ट संभाला था। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) की ओर से जारी आदेश के अनुसार जायसवाल सीबीआई चीफ होगें। सीबीआइ डायरेक्टर का पोस्ट वर्ष 2021 की फरवरी के फस्ट वीक से खाली पड़ा है। डायरेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला के रिटायरमेंट के बाद एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा ही चीफ का मामला संभाल रहे हैं।पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को सीबीआई के नये डायरेक्टर के सलेक्शन के लिए गठित हाइ लेवल कमेटी ने सीआईएसएफ के डीजी सुबोध कुमार जायसवाल, एसएसबी के डीजी कुमार राजेश चंद्रा और सेट्रल होम मिनिस्टरी के ज्वाइंट सेकरेटरी वी. एस. के. कौमुदी के नाम की लिस्ट तैयार की थी। लगभग 90 मिनट तक चली बैठक में अधीर रंजन चौधरी ने अफसरों की नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाये थे। उन्होंने कहा था कि जिस तरीके से चयन की प्रक्रिया अपनाई गई वह समिति के अधिदेश से मेल नहीं खाती है। पीएम आवास पर हुई बैठक में पीएम के अलावा, समिति के दो अन्य सदस्य लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एन वी रमन्ना भी उपस्थित थे। 

नये सीबीआइ चीफ ने की है डिगवाडीह डिनोबली से पढ़ाई 
सीबीआइ नये बॉस सुबोध जयसवाल कोयला राजधानी धनबाद के निवासी हैं। पाथरडीह -सिंदरी रोड किनारे गौशाला ओपी एरिया के कांड्रा डीवीसी मोड़ (चासनाला से सटे) में उनका आवास है। स्वर्गीय शिवशंकर जयसवाल के पुत्र प्रारंभ से से ही मेधावी व मृदुभाषी रहे हैं। तीन भाईयों में सबसे बड़े हैं। सुबोध जयसवाल ने डिगवाडीह डिनोबली से पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद वह बाहर चले गये। यूपीएससी पास करने के बाद 1985 में आइपीएस बने और महाराष्ट्र कैडर मिला।तीन साल पहले पिता के निधन के समय वह अपने घर आये थे। सुबोध जयसवाल के एक भाई मनोज जयसवाल तमिलनाडु में प्रोफेसर हैं। सबसे छोटा भाई प्रिंस विदेश में रहते हैं। 
पिता सिंदरी एफसीआइ में थे कंट्रेक्टर 
सीबीआइ के नये चीफ सुबोध कुमार जायसवाल का जन्म वर्ष 1962 ई कोयलांचल की धरती पर हुआ है। वर्ष 1978 में उन्होंने डिनोबली डिगवाडीह से बोर्ड की परीक्षा पास की थी। बचपन से मेधावी सुबोध जायसवाल आर्मी अफसर बनना चाहते थे। उन्होंने 12वीं के बाद नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की भी एग्जाम दी लेकिन, उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने यूपीएसपी पास कर आइपीएस बने।सुबोध जयसवाल के पिता शिव शंकर जयसवाल सिंदरी एफसीआई में बड़े कंट्रेक्टर थे। रोड़ाबांध में उनका लॉज एवं दुकान का था। 
कोयला राजधानी में खुशी
कोयला राजधानी के लोगों में श्री जयसवाल के सीबीआइ चीफ बनने से खुशी की लहर है। चासनाला के समाजसेवी प्रवीर कुमार ओझा ने कहा कि धनबाद के लाल ने देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी का चीफ बनकर एरिया का नाम रौशन किया है। कोयलांचल के लिए यह बड़ी बात है।