नई दिल्ली: BDS कोर्स के लास्ट इयर का फाइनल एग्जाम जनवरी-फरवरी 2022 तक संपन्न करायी जाए: डॉ विवेक
डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया कार्यकारी समिति सदस्य सह अध्यक्ष झारखंड राज्य दंत चिकित्सा परिषद डॉ विवेक कुमार एक बार फिर दंत चिकत्सकों के हित लिए आगे आये हैं। डॉ विवेक ने बीडीएस कोर्स के फाइनल इयर के स्टूडेंट्स के बैच का जनवरी-फरवरी 2022 तक फाइनल एग्जाम कराये जाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में डेंटल काउंसिल ऑफइंडिया के प्रसिडेंट रांची. कोल्हान न नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी को ईमेल भेजा है।
- दंत चिकित्सको के कैरियर के हित में आगे आये डॉ विवेक
- डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रसिडेंट व झारखंड के तीन यूनिर्वसिटी के वीसी को लिखा पत्र
नई दिल्ली। डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया कार्यकारी समिति सदस्य सह अध्यक्ष झारखंड राज्य दंत चिकित्सा परिषद डॉ विवेक कुमार एक बार फिर दंत चिकत्सकों के हित लिए आगे आये हैं। डॉ विवेक ने बीडीएस कोर्स के फाइनल इयर के स्टूडेंट्स के बैच का जनवरी-फरवरी 2022 तक फाइनल एग्जाम कराये जाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में डेंटल काउंसिल ऑफइंडिया के प्रसिडेंट रांची. कोल्हान न नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी को ईमेल भेजा है।
डॉ विवेक ने कहा कि एनईईटी एमडीएस दिशा-निर्देशों के अनुसार, एनईईटी एमडीएस इंटरेंस एग्जाम नीट के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होने और बाद में एमडीएस प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की समय सीमा प्रतिवर्ष 31 मार्च है। केवल वे स्टूडेंट्स जो 31 मार्च को या उससे पहले अपनी इंटर्नशिप (लास्ट इयर के बाद) पूरा कर लेंगे, वे एनईईटी एमडीएस इंटरेंस और प्रवेश परामर्श प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे। COVID-19 महामारी के कारण उत्पन्न अभूतपूर्व स्थिति के कारण, कई यूनिवर्सिटीज को अपने पिछले एजुकेशनल इयर में अपनी एग्जामस में देरी करनी पड़ी। इसके कारण एग्जाम आयोजित करने में देरी हुई। सैकड़ों स्टूडेंट्स NEET MDS एग्जाम और बाद में प्रवेश के लिए उपस्थित नहीं हो पाए। इस प्रकार उनके प्रयासों के पूरे एक वर्ष का नुकसान हुआ।
उन्होंने कहा है कि ऐसे में यह सुनिश्चित करने के लिए कि हमारे देश व झारखंड स्टूडेट्स के साथ ऐसा न हो। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाय कि बीडीएस फाइनल ईयर, डेंटल इंस्टीट्यूट की एग्जाम जनवरी-फरवरी 2022 तक आयोजित कर रिजल्ट मार्च माह के फस्ट वीकतक घोषित किए जाएं। ताकि स्टूडेंट्स मार्च के महीने में ही अपनी इंटर्नशिप शुरू कर सकें। 31 मार्च 2023 को या उससे पहले अपनी एक साल की रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी कर सकें। स्टूडेंट्स एक साल गवायें बिना बाद की एनईईटी एमडीएस इंटरेंस एग्जाम के लिए पात्र हो सकें।
दंत चिकित्सको के हिंत में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है याचिका
आयुर्वेद डॉक्टरों को दंत चिकित्सा प्रक्रियाओं को करने की अनुमति देने वाली सेंट्रल कॉउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन रेगुलेशन को सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष डॉ विवेक कुमार द्वारा चुनौती दी गई है।