साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की सुसाइड केस में नया मोड़, परिजनों का गंभीर आरोप, बाबूलाल-बंधु ने की हाइलेवल जांच की मांग
सब इंस्पेक्टर सह साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की सुसाईड मामले में परिजनों द्वारा दो एसआइ पर लगाये गये गंभीर आरोप के बाद नया मोड़ आ गया है। एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी व कांग्रेस एमएलए ने बंधु तिर्की ने मामले में हाईलेवल जांच की मांग की है।
रांची। सब इंस्पेक्टर सह साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की सुसाईड मामले में परिजनों द्वारा दो एसआइ पर लगाये गये गंभीर आरोप के बाद नया मोड़ आ गया है। एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी व कांग्रेस एमएलए ने बंधु तिर्की ने मामले में हाईलेवल जांच की मांग की है।
बंधु तिर्की ने सीएम हेमंत को लिखा पत्र
मांडर एमएलए बंधु तिर्की ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत के मामले में हाई लेवल जांच कराने की मांग की है। तिर्की ने अपने लिखे पत्र में कहा है कि एसआइ रूपा तिर्की किसी बड़ी साजिश की शिकार हुई हैं। मूलतः रांची की रहने वाली रूपा तिर्की प्रतिष्ठित जेवियर कॉलेज की मेधावी छात्रा रही हैं, परंतु अचानक इस घटना से कई प्रश्न खड़े होते हैं।
सीबीआइ जांच हो:बाबूलाल
एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की सीबीआइ जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि रूपा तिर्की तेजतर्रार महिला पुलिस अफसर थीं। मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है, वह संदेहास्पद मौत की श्रेणी में आता है। मृत महिला सब इंस्पेक्टर की बॉडी का पोस्टमार्टम मेडिकल कालेज के सीनीयर डाक्टरों की टीम बनाकर कराई जाए। महिला दारोगा के परिजनों ने कुछ खास पुलिसकर्मियों और प्रभावी लोगों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। ऐसे मामले पर सरकार को यथाशीघ्र कार्रवाई करते हुए सीबीआई को जांच सौंपना चाहिए।
गवर्नर को ज्ञापन
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर और महामंत्री सीमा सिंह ने गवर्नर को ज्ञापन भेजकर महिला सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। मोर्चा ने आरोप लगाया है कि तथाकथित सुसाइ़ड का मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है l एक मेडिकल टीम गठित कर मृतका के बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जाए और परिजनों को प्रशासन सुरक्षा दे।