Noida: दबंगों ने रोड पर सब इंस्पेक्टर को पीटा, वर्दी फाड़ी, video viral

नोएडा से लापता एक युवती की खोज मेंउत्तराखंड जा रहे एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को दबंगों ने जमकर पिटाई किया है। आरोपियों ने सब इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ दी। सरकारी पिस्टल छीनने का भी प्रयास किया। लोकल लोगों ने सब इंस्पेक्टर को बचाया। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

Noida: दबंगों ने रोड पर सब इंस्पेक्टर को पीटा, वर्दी फाड़ी, video viral

नोएडा। नोएडा से लापता एक युवती की खोज मेंउत्तराखंड जा रहे एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को दबंगों ने जमकर पिटाई किया है। आरोपियों ने सब इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ दी। सरकारी पिस्टल छीनने का भी प्रयास किया। लोकल लोगों ने सब इंस्पेक्टर को बचाया। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

 यह भी पढ़ें:Delhi: दिल्ली मेट्रो के सुपरवाइजर ने वाइफ और बेटी को मारकर किया सुसाइड, बेटा हॉस्पिटल में एडमिट
वीडियो वायरल 
सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि रविवार रात 10 बजे सेक्टर-49 पुलिस स्टेशन से गुमगुशुदा युवती की तलाश में वह एक अन्य साथी के साथ उत्तराखंड के लिए निकलेथे। दोनों को मोरना बस स्टैंड सेबस पकड़नी थी। प्रदीप जब कार से सेक्टर-49 चौराहे पर पहुंचे तो देखा कि रोड के बीच छोटा हाथी खड़ा है, जिससे जाम लग रहा था। उसने डिपर देकर वाहन को साइड करनेका इशारा किया। वाहन में बैठे तीन युवक नीचे उतरेऔर पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। वह मारपीट करने लगे। इसी दौरान आरोपियों ने फोन कर आठ से दस अन्य साथियों को भी बुला लिया। जान से मारने की नीयत से पुलिसकर्मी का गला दबाया गया। मारपीट के दौरान वर्दी फाड़ दी। आरोपियों ने सरकारी पिस्टल भी छीनने की कोशिश की।
वाटर सप्लाई का काम करते हैं आरोपी
पुलिस जांच में पता चला है कि सभी आरोपी मोरना गांव के रहनेवाले हैं। इनका गांव में पानी का प्लांट है। ये लोग पानी सप्लाई का काम करते हैं। 51 सेकेंड के वायरल वीडियो में कई आरोपी पुलिसकर्मी को पीटते हुए दिख रहे हैं। मौके पर लोगों की भीड़ जमा दिखाई दे रही है।पुलिस सब इंस्पेक्टर के अनुसार पिस्टल छीनने का विरोध करते ही आरोपी फिर से उन पर टूट पड़े। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह सेदबंगों को कंट्रोल किया। पुलिसकर्मी को उनके चंगुल सेनिकाला। मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिसकर्मी को जान से मारनेकी धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गये। 
सब इंस्पेक्टर ने राजेंद्र शर्मा, हिमांशु शर्मा, अंशु शर्मा, सुमित शर्मा और आठ से दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने रविवार देर रात सुमित शर्मा, हिमांशु शर्मा और अंशु शर्मा को अरेस्ट कर लिया है।डीसीपी (नोएडा जोन) हरीश चंदर ने बताया कि पुलिसकर्मी ड्यूटी का निर्वहन कर रहा था। इसी दौरान दर्जनभर लोगों ने उसके साथ मारपीट की। तीन आरोपी को अरेस्ट किया गया है।अन्य की तलाश जारी है।