धनबाद में 26 दिसंबर को 15 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 7372 पहुंची

धनबाद जिले में शनिवार 26 दिसंबर को 15 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7372 पहुंच गयी है।

धनबाद में 26 दिसंबर को 15 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 7372 पहुंची
  • 7228 कोरोना संक्रमित ठीक हुए
  • अब तक 102 लोगों की मौत
  • जिले में अभी मात्र 42 एक्टिव केस

धनबाद। जिले में शनिवार 26 दिसंबर को 15 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7372 पहुंच गयी है। धनबाद में आज 18 लोग कोरोना को हरकर हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए हैं। अब 7228 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 102 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अभी मात्र 42 एक्टिव केस हैं। 

स्पेशल आरटी पीसीआर में 494, ट्रू-नाट में 25 का लिया सैंपल

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव में 494 तथा ट्रू-नाट में 25 लोगों का सैंपल लिया गया।स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव* के तहत 42 व्यक्तियों की जांच की गई। जांच में सभी नेगेटिव मिले।
झारखंड में 192 कोरोना संक्रमित मिले, स्टेट में 114146 पॉजिटिव केस
झारखंड में शनिवार को 192 कोरोना पॉजिटिव पेसेंट मिले हैं।  रांची से 75, बोकारो से 7, देवघर से 3, धनबाद से 15, दुमका से एक, पूर्वी सिंहभूम से 45, गिरिडीह से दो, गुमला से तीन, हजारीबाग से आठ, जामताड़ा से दो, खूंटी से एक, कोडरमा से तीन, लोहरदगा से एक, पलामू से 13, रामगढ़ से 10, पश्चिमी सिंहभूम से तीन संक्रमित मिले हैं। 

आज कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई है। स्टेट में कोरोना केस की की कुल संख्या 114146 हो गयी है। 111530 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक  1018 मौतें हुई है। अभी 1598 एक्टिव केस है।