PBKS vs DC: दिल्ली ने पंजाब को सात विकेट से हराया
IPL के 14वें सीजन का 29वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। मैच में दिल्ली ने पंजाब को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पंजाब अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया है।
नई दिल्ली। IPL के 14वें सीजन का 29वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। मैच में दिल्ली ने पंजाब को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पंजाब अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया है।
दिल्ली के कैप्टन रिषभ पंत ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए मयंक अग्रवाल के 99 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट खोकर 166 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 17.4 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत का टारगेट हासिल कर लिया।
दिल्ली की पारी
टीम की रेगुलर जोड़ी पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरे। इ ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाये 63 रन जोड़ डाले। हरप्रीत बराड़ ने पृथ्वी शॉ को 39 रन के स्कोर पर बोल्ड कर वापस भेजा। 25 रन के स्कोर पर स्टीव स्मिथ मेरिडेथ की बॉल पर डेविड मालान को कैच दे बैठे।कैप्टन रिषभ पंत क्रिस जॉर्डन की गेंद पर 14 रन के स्कोर पर वह मयंक अग्रवाल को कैच दे बैठे।
पंजाब की पारी
पंजाब की टीम को पहला झटका प्रभसिमरन के रूप में लगा। वह 16 बॉल में 12 रन बनाकर कगिसो रबादा का शिकार बने। उनका कैच स्टीव स्मिथ ने पकड़ा। क्रिस गेल रबादा की गेंद पर 13 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गये। डेविड मलान 26 गेंदों में 26 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गये। दीपक हुड्डा एक बॉलमें एक रन बनाकर रन आउट हो गये। मयंक अग्रवाल ने 37 बॉल में अपना हाफ सेंचुरी पूरा किया। आवेश खान ने शाहरुख खान को शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया। क्रिस जॉर्डर दोरन बनाकर कगिसो रबादा का शिकार बने