पलामू: रोड में लूटपाट करने वाले चार क्रिमिनल अरेस्ट, देसी कट्टा-जिंदा कारतूस व बाइक बरामद
पलामू पुलिस ने जिले के रेहला पुलिस स्टेशन एरिया के विभिन्न जगहों से रोड में लूटपाट करने वाले चार क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। इन क्रिमिनलों के पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, लूट में प्रयुक्त बाइक व चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है। यह जानकारी एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रस कांफ्रेस में दी है।
पलामू। पलामू पुलिस ने जिले के रेहला पुलिस स्टेशन एरिया के विभिन्न जगहों से रोड में लूटपाट करने वाले चार क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है।इन क्रिमिनलों के पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, लूट में प्रयुक्त बाइक व चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है। यह जानकारी एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रस कांफ्रेस में दी है।
झारखंड विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए कमरा आवंदन पर राजनीति,बीजेपी ने जताया कड़ा एतराज
एसीप ने बताया कि पिछले चार अप्रैल को पांडू पुलिस स्टेशन एरिया के लेदुका-बनवारी मोड़ के निकट अज्ञात क्रिमनिलों ज्वेलरी बिजनसमैन को बाइक से धक्का मारकर गिराकर आर्म्स सोने-चांदी का ज्वेलरी लूट लिया था। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरु की। सूचना व टेक्नीकल जानकारी के आधार पर सबसे पहले रेहला के मायापुर से बिरेंद्र गोस्वामी को अरेस्ट किया गया। इसके के बाद गैंग लीडर मायापुर निवासी सतीश विश्वकर्मा, भरदुल गोस्वामी व डंडिला निवासी अनिल राम को दबोचा गया। पुलिस ने सतीश के पास से एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित लूट में प्रयुक्त बाइक व चार मोबाइल फोन बरामद किया है।
बिहार: तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अंडरवियर पहनकर घूमने वाले JDU MLA गोपाल मंडल के खिलाफ आरा जीआरपी में FIR
एसपी ने बताया सतीश के विरुद्ध रेहला पुलिस स्टेशन में छह, गढ़वा, रंका व पांडू पुलिस स्टेशन में एक-एक मामले दर्ज हैं। वहीं भरदुल के विरुद्ध रेहला में तीन व पांडू में एक मामला दर्ज है। पांडू में एक बिजनसमैन से लूटे गये ज्वेलरी को 1.75 लाख रुपये में बेचा गया है। लूट का सामान खरीदने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। शीघ्र ही उसे अरेस्ट कर लिया जायेगा।छापामारी टीम पांडू थाना प्रभारी समीर तिर्की, रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक, गुलशन गौरव, मनोज कुमार सहित अन्य शामिल थे।