पलामू: शराब व्यवसाय में 40 लाख का नुकसान, PNB के डिप्टी मैनेजर ने लॉकर से करोड़ों के ज्वेलरी निकाले
पलामू। पंजाब नेशनल बैंक के डिप्टी मैनेजर प्रशांत कुमार बैंक के लॉकर में रखे कस्टमर्स के करोड़ों रुपयों की ज्वेलरी गायब कर दी है। पुलिस ने मामले में प्रशांत समेत कईयों को कस्टडी में लिया है। पुलिस पूछताछ में डिप्टी मैनेजर प्रशांत ने कहा है कि शराब व्यवसाय में 40 लाख रुपये के नुकसान की भरपाई के लिए बैंक लॉकर से गहने उड़ाये हैं।
- ॰पुलिस कस्टडी में प्रशांत से पूछताछ
पलामू। पंजाब नेशनल बैंक के डिप्टी मैनेजर प्रशांत कुमार बैंक के लॉकर में रखे कस्टमर्स के करोड़ों रुपयों की ज्वेलरी गायब कर दी है। पुलिस ने मामले में प्रशांत समेत कईयों को कस्टडी में लिया है। पुलिस पूछताछ में डिप्टी मैनेजर प्रशांत ने कहा है कि शराब व्यवसाय में 40 लाख रुपये के नुकसान की भरपाई के लिए बैंक लॉकर से गहने उड़ाये हैं।
दरभंगा के सुप्रभात बने गूगल इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट
पंजाब नेशनल बैंक में विलय के बाद यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की डालटनगंज शाखा के लॉकरों से करोड़़ों रुपये की ज्वेलरी गायब हो गये हैं। इस मामले में बैंक के डिप्टी मैनेजर प्रशांत कुमार सहित आधा दर्जन बैंककर्मियों और ज्वेलरी दुकानदारों को कस्टडी में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बैंक मैनेजर को पूछताछ के लिए दो दिन से मेदिनीनगर टाउन पुलिस स्टेशन में रखा है। पंजाब नेशनल बैंक की रांची रीजनल ऑफिस से तात्कालिक व्यवस्था के तहत रामाशंकर शर्मा को बतौर शाखा प्रबंधक डालटनगंज ब्रांच में डिपुट किया गया है। उनके साथ एक अन्य अफसर की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। मामले में प्रारंभिक तौर पर दोषी पाये गए डिप्टी मैनेजर प्रशांत कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। बैंक की भी आंतरिक जांच शुरू है।
एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि बैंक लॉकर से छेड़छाड़ कर ज्वेलरी, कैश और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करने के मामले में पुलिस इन्विस्टिगेशन लगभग लास्ट निष्कर्ष पर पहुंच गया है। बैंक अफसरों समेत कई अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में बुधवार को सबकुछ सामने आ जायेगा।
ऐसे मामला सामने आया
कृषि साइंटिस्ट डॉ. अशोक सिन्हा 10 दिन पहले जब अपना लॉकर खोलने गये तो उनके पास जो चाबी थी, उससे लॉकर नहीं खुला। इसके बाद बैंक मैनेजर गन्धर्व कुमार ने लॉकर तुड़वाने के लिए टेक्नीशियन को बुलाया। जब लॉकर टूटा तो उसमें सिर्फ चांदी के जेवर थे, ॰सोने के जेवर नहीं मिले। इसकी सूचना बाद बैंक में लॉकर रखने वाले अन्य कस्टमर भी पहुंचने लगे। कुछ कस्टरमर्स का लॉकर उनकी चाबी से खुल गया। चार कस्टमर्स के लॉकर नहीं खुले। पुलिस ने सोमवार रात मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में चार कस्टमर्स का लॉकर को तुड़वाया। लॉकर टूटते ही वहां मौजूद चारों कस्टमर्स डॉ. जय कुमार, शिक्षक रमण किशोर, एनपीयू कर्मी राजीव मुखर्जी और वेद प्रकाश शुक्ला के होश उड़ गए। उनके लॉकर से सोने के सभी ज्वेलरी गायब थी। महिलाएं बैंक में ही रोने बिलखने लगी।
शराब के धंधे में हुए नुकसान की भरपाई के लिए दिया अंजाम
बैंक का डिप्टी मैनेजर प्रशांत को शराब के धंधे में हुए लाखों के नुकसान की भरपाई कस्टमर्स के लॉकर में रखे गहनों से करने लगा था। वह लॉकर से ज्वलरी निकाल ज्वेलरीरोबारियों के पास तीन परसेंट ब्याज पर गिरवी रख देता था। उससे मिले पैसे को बाजार में पांच परसेंट इंटरेस्ट पर दे देता था। डिप्टी मैनेजर प्रशांत ने लॉकडाउन केसमय लॉकर को तुड़वाकर उसमें से ज्वेलरी उड़ा लिए। डिप्टी मैनेजर ने पुलिस को बताया है कि शराब के धंधे में उसे 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसकी भरपाई के लिए उसने लॉकर से ज्वेलरी चुराये।
पुलिसिया जांच में खुलास हुआ है कि बैंक के डिप्टी मैनेजर ने ही कुछ लोगों के साथ मिलकर कस्टमर्स के बैंक लॉकर को पहले तोड़ा। इसमें से ज्वेलरी निकालने के बाद नया लॉक लगा दिया।कस्टमर अशोक सिन्हा ने बताया कि तीन माह पहले वह लॉकर को ऑपरेट किये थे। दुबारा 13 सितंबर, 2021 को लॉकर को ऑपरेट करने गये, तो लॉकर उनके चाभी से खुला ही नहीं। बैंक मैनेजर ने भी काफी प्रयास किया, लेकिन लॉकर नहीं खुला। मैनेजर ने श्री सिन्हा को मंगलवार को लॉकर के टेक्नीशियन को बुलाने की बात कही। बैंक में बुलाकर टेकनीशियन से लॉकर खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी लॉकर नहीं खुला। लॉकर तोड़ा गया तो फस में रखे 95 प्रतिशत ज्वेलरी गायब मिले।