पलामू: रंगदारी वसूलते डब्ल्यू सिंह गैंग के छह गुर्गे अरेस्ट, पुलिस ने कमर में रस्सा बांधकर टाउन में घुमाया
पलामू टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस ने बस स्टैंड से रंगदारी वसूल रहे कुख्यात डब्ल्यू सिंह गैंग के छह क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। इस कार्य में संलिप्त परमेंद्र उर्फ बाबू व उसका सहयोगी फरार हैं। यह जानकारी एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में दी है।
पलामू। टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस ने बस स्टैंड से रंगदारी वसूल रहे कुख्यात डब्ल्यू सिंह गैंग के छह क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। इस कार्य में संलिप्त परमेंद्र उर्फ बाबू व उसका सहयोगी फरार हैं।यह जानकारी एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में दी है।
पुलिस ने शहर में घुमाया
एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंग के लोग बस स्टैंड व अन्य जगहों से रंगदारी की वसूली कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ के. विजय शंकर के नेतृत्व में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपितों को अरेस्ट किया गया है। इनके पास से रंगदारी वसूले गये 23 हजार रुपये व दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। बाद में पुलिस ने इन सभी आरोपितों को मुख्य बाजार क्षेत्र व अन्य स्थानों पर रस्सा में बांधकर घूमाया। इस क्रम में लोगों से किसी भी व्यक्ति को रंगदारी नहीं देने की अपील की जा रही थी। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपितों में मनीष दुबे (रेडमा चौक), मुकेश कुमार सिंह ( सत्संग आश्रम, बैरिया), रसीद तबरेज उर्फ बिट्ट अंसारी (कुंड मुहल्ला), सुरेंद्र तिवारी (पांकी रोड), रेडमा, संजीव कुमार सिंह (पोस्ट- कंडा, थाना-नावाबाजार) व धर्मेंद्र कुमार जेलहाता (सर्वोदय नगर) नाम शामिल हैं।
कुख्यात डब्लू सिंह को अरेस्ट करवाने पर मिलेगा पांच लाख इनाम
पलामू एसपी ने कुख्यात क्रिमिनल डब्लू सिंह ऊर्फ गौतम कुमार सिंह की अरेस्टिंग में मदद करने वाले को पांच लाख रुपये इनाम देने का प्रोपोजल पुलिस हेडक्वार्टर को भेजा है। डब्लू सिंह उर्फ गौतम कुमार सिंह के खिलाफ 40 क्रिमिनल केस दर्ज हैं।