पलामू: वाहन चोरी गैंग का खुलासा, पुलिस ने नौ इंटर स्टेट क्रिमिनल अरेस्ट, ग्राहक सेवा केंद्र में लूटकांड में चार अरेस्ट

पलामू पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले इंटर स्टेट गैंग का खुलासा कर नौ क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। चोरों की निशानदेही पर  दो पिकअप बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने सेंट्रल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में लूटकांड का खुलासा कर चार क्रिमिनलों ने अरेस्ट किया है। 

पलामू: वाहन चोरी गैंग का खुलासा, पुलिस ने नौ इंटर स्टेट क्रिमिनल अरेस्ट, ग्राहक सेवा केंद्र में लूटकांड में चार अरेस्ट
  • चोरी की कई वाहन बरामद

पलामू। पलामू पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले इंटर स्टेट गैंग का खुलासा कर नौ क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। चोरों की निशानदेही पर दो पिकअप बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने सेंट्रल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में लूटकांड का खुलासा कर चार क्रिमिनलों ने अरेस्ट किया है। 
एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। वाहन चोरी के मामले में पुलिस गिरफ्त में आये इंटर स्टेट क्रिमिनलों में आठ बिहार के औरंगाबाद जिले तथा एक रोहतास के डेहरी का निवासी हैं। इनमें प्रकाश कुमार उर्फ छोटू (ग्राम सुन्दरगंज थाना रिषीयप), पंकज सिह(, ग्राम भोला बिगहा), गौतम कुमार सिह (ग्राम गोठानी पो० भदवा बजार थाना रफीगंज, अंकुश सिह ग्राम गोठानी पो. भदवा बजार थाना रफीगंज),सोनू सिह (ग्राम सरैया थाना गोह), सत्यम सिंह (भदवा बाजार थाना रफीगंज), शुभम कुमार (रफीगंज), अशोक कुमार सिंह (रफीगंज) व भोला पासवान (डेहरी ऑन सोन) के रूप में की गई हैं। इस गैंग के एक मेंबर अभी फरार है।  
सेंट्रल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में लूटकांड में चार अरेस्ट

पलामू पुलिस ने बिश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत रेहला बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। चार आरोपितों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि कांड में शामिल तीन आरोपी गढ़वा जिला के निवासी हैं। वही एक पलामू जिले का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 6140 रुपये कैश, दो मोबाइल, दो बाइक, दो देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
पुलिस गिरफ्त में आये आरोपितों में गढ़वा जिला के कांडी थाना क्षेत्र के घरौंदा निवासी दशरथ शर्मा का पुत्र पवन शर्मा, डंडा थाना क्षेत्र के दिल की ही गांव के गोबर दाहा टोला निवासी विमल चौधरी का पुत्र संजय कुमार चौधरी , शशि चौधरी ,गढ़वा थाना क्षेत्र के मेघना कलां गांव निवासी इंद्रदेव पासवान का पुत्र रवि पासवान उर्फ रविंद्र पासवान तथा पलामू जिले के नावा जयपुर थाना क्षेत्र के कोलुआगांव निवासी विनोद राम का पुत्र राहुल कुमार शामिल है। एसपी बताया कि लूट कांड की घटना की जांच के लिए बिश्रामपुर एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी । टीम ने शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय  कि 16 अगस्त को दोपहर के समय रेहला स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की घटना हुई थी।