पुलिस स्मृति दिवस: कर्तव्य पथ पर बलिदान देने वाले वीरों को धनबाद पुलिस ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
झारखंड में पुलिस स्मृति दिवस 2025 के मौके पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में परिजनों को सम्मानित किया गया और वीर जवानों को नमन किया गया।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: पुलिस स्मृति दिवस पर DGP अनुराग गुप्ता ने किया शहीदों को नमन, 191 वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस दिन उन सभी पुलिसकर्मियों को याद किया जाता है जिन्होंने कर्तव्य पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। झारखंड पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि शहीदों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा। उनके त्याग और समर्पण से आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा लेती रहेंगी।