धनबाद:SNMMCH में महिला डॉक्टरों के शारीरिक शोषण की कंपलेन पर प्रिंसिपल सेकरेटरी गंभीर, प्रिसिंपल से मांगी रिपोर्ट
SNMMCH धनबाद के Dermatology department में दो सीनियर रेजिडेंट महिला डॉक्टरों के साथ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का मामला हेल्थ डिपार्टमेंट रांची भी पहुंच गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेकरेटरी डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने इस मामले पर नाराजगी जताई है।
धनबाद। SNMMCH धनबाद के Dermatology department में दो सीनियर रेजिडेंट महिला डॉक्टरों के साथ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का मामला हेल्थ डिपार्टमेंट रांची भी पहुंच गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेकरेटरी डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने इस मामले पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ शैलेंद्र कुमार को मामले की जांच करा एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।
SNMMCH मैनेजमेंट रेस
प्रिंसिपल सेकरेटरी के निर्देश के बाद एसएनएमएमसीएच मैनेजमेंट रेस हो गया है। कॉलेज में पहले से बनी सेक्शुअल एब्यूज और हैरेसमेंट कमेटी इसकी जांच करेगी। इस कमेटी के प्रसिडेंट स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रतिभा राय हैं। कमेटी में मेडिसिन से डॉ यूके ओझा, डॉ पीके सिंह, डॉ कृष्णा कुमारी हैं।
क्या है मामला
Dermatology department की दो सीनियर रेजिडेंट ने एचओडी डॉ एसके मंडल और मेडिकल अफसर डॉ मनीष कनौजिया पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कहा है कि उनके साथ लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा है। काम में कोई ढिलाई नहीं करती हैं, लेकिन एचओडी परेशान करते हैं। बार-बार अपने ओपीडी के कक्ष में बुलाकर, सामने बैठाते हैं। गलत हरकत करते है। प्रताड़ित करते हैं। जरूरी पड़ने भी अवकाश नहीं देते हैं।