धनबाद जेल में रेड, अमन सिंह गैंग का नेटवर्क ध्वस्त की ठोस पहल, वार्डों से मिले खैनी, बीड़ी और गुटखा
धनबाद जिला प्रशासन व पुलिस की टीम ने बुधवार शाम लगभग चार बजे धनबाद जेल में रेड की। टीम मे एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, एडीएम कुमार ताराचंद, सिटी एसपी आर रामकुमार व एएसपी मनोज स्वर्गीयारी के नेतृत्व में लगभग दो घंटे तक जेल का चप्पा-चप्पा खंगालने के बाद भी पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। हर बार की तरह बंदियों के वार्ड से खैनी, बीड़ी और गुटखा आदि नशे का सामान ही मिला।
धनबाद। जिला प्रशासन व पुलिस की टीम ने बुधवार शाम लगभग चार बजे धनबाद जेल में रेड की। टीम मे एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, एडीएम कुमार ताराचंद, सिटी एसपी आर रामकुमार व एएसपी मनोज स्वर्गीयार के नेतृत्व में लगभग दो घंटे तक जेल का चप्पा-चप्पा खंगालने के बाद भी पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। हर बार की तरह बंदियों के वार्ड से खैनी, बीड़ी और गुटखा आदि नशे का सामान ही मिला।
अमन सिंह के गैंग के मेंबर्स के वार्ड गहनता से तलाशी
पुलिस ने रेड के दौरान जेल में बंद कुख्यात शूटर अमन सिंह गैंग के मेंबर्स के वार्ड में गहनता से तलाशी ली। पुलिस को सूचना मिली थी कि अमन गैंग के क्रिमिनल से ही बिजनसमैन से रंगदारी मांगने की साजिश रच रहे हैं। अमन सिंह के चाईबासा जेल शिफ्ट होने के बाद फिलहाल उसका संपर्क गैंग के लोगों से टूट गया है। धनबाद में उसका खौफ कम नहीं हो। इसके लिए उसके गुर्गे धनबाद जेल से रंगदारी मांगने की तैयारी में हैं। हालांकि रेड के दौरान अमन गैंग के क्रिमिनलों के पास से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला, जिससे यह पुष्टि हो कि वे रंगदारी मांगने का षड़यंत्र रच रहे हैं। एक्स एमएलए संजीव सिंह समेत सभी वार्ड की भी तलाशी ली गयी।
पुलिस टीम में धनबाद ओसी विनय कुमार, बैंक मोड़ ओसी रणधीर सिंह, सरायढेला ओसी किशोर तिर्की सहित कई पुलिस स्टेशनके ओसी व बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी शामिल थे।
एसएसपी बोले
एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि जेल में काफी दिनों से जांच नहीं हुई थी। अमन गैंग से जुड़े दो दर्जन क्रिमिनल यहां बंद है। कुख्यात सुजीत सिन्हा व सतीश साव उर्फ गांधी भी धनबाद जेल में हैं।एक्स एमएलए संजीव सिंह की जेल में ही हैं। पूजा के माहौल में कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसलिए चेकिंग की गयी है।