रांची: हटिया रेलवे क्रॉसिंग के समीप बोरिंग करने वाली गाड़ी में लगी आग, एक-एक कर सात धमाके
राजधानी रांची के हटिया रेलवे क्रॉसिंग के समीप कटहल कोचा में बोरिंग करने वाली गाड़ी में शनिवार को भीषण आग लग गई। बोरिंग गाड़ी में सिलिंडर रखे हुए थे। इससे एक के बाद एक कर लगातार सात धमाके हुए हैं। इससे आसपास में कुछ देर के लिए दहशत कायम हो गया। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
रांची। राजधानी रांची के हटिया रेलवे क्रॉसिंग के समीप कटहल कोचा में बोरिंग करने वाली गाड़ी में शनिवार को भीषण आग लग गई। बोरिंग गाड़ी में सिलिंडर रखे हुए थे। इससे एक के बाद एक कर लगातार सात धमाके हुए हैं। इससे आसपास में कुछ देर के लिए दहशत कायम हो गया। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हटिया में कटहल कोचा के पास बोरिंग करने वाली गाड़ी में आग लग गई। इस गाड़ी में मजदूरों के खाना बनाने के लिए दो एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे। गाड़ी की इंधन की टंकी में डीजल फुल थी। इस कारण करीब आधे घंटे में एक बाद एक -एक कर सात धमाके हुए। हादसे के वक्त तीन लोग रात की ड्यूटी करने के बाद सो रहे थे। हालांकि आग लगते ही सो रहे एक व्यक्ति बुधन उरांव की नींद खुली तो उसने अन्य लोगों को भी वहां से सुरक्षित निकाला। आग की लपट इतनी तेज थी कि आसपास के घरों में भी इसके फैलने की आशंका थी। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
गाड़ी में आग लगने के बाद लोगों की भीड़ जुटने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। सैकड़ों की संख्या में लोग रेलवे पटरी के किनारे खड़ा होकर जलती गाड़ी को देख रहे थे। वहां से लगातार ट्रेन आ जा रही थी। ऐसे में पुलिस को लोगों कंट्रोल करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
45 मिनट बाद पहुंची दमकल
मौके बुधन उरांव ने बताया कि आग लगने के बाद बोरिंग वाहन के मालिक, पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। घटना स्थल पर पुलिस लगभग15 मिनट में पहुंच गई। दमकल की गाड़ी पैंतालिस मिनट के बाद पहुंची। जबकि वहां से फायर स्टेशन केवल पांच मिनट की दूरी था। आग को बढ़ता देख बिजली काटने के लिए बिजली आफिस भी फोन किया गया। मगर समय पर बिजली नहीं काटी गई। तेज आग की लपट के कारण पास का एक ट्रांसर्मर जलकर पूरी तरह से खाक हो गया।