रांची पुलिस ने वाराणसी के गैंगस्टर रवि पटेल को पिस्टल के साथ दबोचा, धनबाद के बिहारी लाल चौधरी मर्डर केस का है आरोपी

राजधानी रांची पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर रवि पटेल को खेलगांव पुलिस स्टेशन एरिया के खटंगा से एक पिस्टल और गोली के साथ अरेस्ट किया है।

  • पटेल का सहयोगी देव कुमार उर्फ पप्पू भी आर्म्स  के साथ पकड़ाया

रांची। राजधानी रांची पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर रवि पटेल को खेलगांव पुलिस स्टेशन एरिया के खटंगा से एक पिस्टल और गोली के साथ अरेस्ट किया है।रवि पटेल  खटंगा में  देव कुमार उर्फ पप्पू के घर में करीब एक साल से किराये पर रह रहा था। रवि पटेल की निशानदेही पर पुलिस ने देव कुमार उर्फ पप्पू को भी पिस्टल एवं गोली के साथ दबोच लिया है। सिटी एसपी सौरभ प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।

रवि पटेल धनबाद के बहुचर्चित बिजनसमैन बिहारी लाल चौधरी मर्डर केस में  मोस्ट वांटेड है। रांची एसएसपी को सूचना मिली थी कि खटंगा निवासी देव कुमार उर्फ पप्पू के घर में यूपी और धनबाद में कई क्राइम में शामिल रवि पटेल अपना नाम बदल कर किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से रह रहा है। पुलिस रेड में रवि पटेल को दबोचा गया। उसके पास मेड इन यूएसए लिखा एक पिस्टल और मैगजीन के साथ चार गोली बरामद की गयी है। 

बकौल सिटी एसपी पुलिस पूछताछ में रवि पटेल ने वाराणसी में कई संगीन क्राइम में अपनी संलिप्ता स्वीकारी है। वह सुपारी लेकर मर्डर और फायरिंग की घटना को अंजाम देता है। पटेल वर्ष 2009 में कस्टम के सीनीयर अफसर नंदेश्वर राय की मर्डर में शामिल था। वह अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2009 की 26 जून को धनबाद के बैंक मोड़ टेलीफोन एक्सचेंज रोड में कपड़ा व्यवसायी बिहारी लाल चौधरी की मर्डर किया था।