धनबाद: संयुक्त मोर्चा ने रघुकुल समर्थित पीटीपीएल की ट्रांसपोर्टिंग रोकी,सीके डब्ल्यू साइडिंग सीएचपी में पुलिस से नोकझोंक
बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया के सीके डब्ल्यू साइडिंग सीएचपी में पीटीपीएल कंपनी की कोल ट्रांसपोर्टिंग का काम शनिवार को भी रोक दिया। इस दौरान पुलिस से नोकझोंक भी हुई। देर शाम को वार्ता के बाद काम शुरु हो गया।
- पूर्व में कार्यरत ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के मजदूरों व स्टाफ को काम देने की मांग
धनबाद।बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया के सीके डब्ल्यू साइडिंग सीएचपी में पीटीपीएल कंपनी की कोल ट्रांसपोर्टिंग का काम शनिवार को भी रोक दिया। इस दौरान पुलिस से नोकझोंक भी हुई। देर शाम को वार्ता के बाद काम शुरु हो गया।
पुराने मजदूरों को काम देने को लेकर शुक्रवार को गोलकडीह लोडिंग प्वाइंट में मासस ने व सीके साइडिंग में जमसं कुंती गुट तथा बीसीकेयू ने रघुकुल समर्थित पीटीपीएल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी का काम रोक दिया था। संयुक्त मोर्चा के बैनर तले शनिवार को भी साइडिंग के मजदूरों ने पीटीपीएल का डिपार्टमेंट कोयला सीएचपी में गिराने का काम रोक दिया। मजदूरों ने बीसीसीएल मैनेजमेंट व ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में साइडिंग के जमसं (कुंती) गुट, बीसीकेयू व मासस समर्थित मजदूर संयुक्त रूप से शामिल थे।
मजदूर नेताओं ने कहा कि बीसीसीएल मैनेजमेंट वादाखिलाफी कर रहा है। ट्रांसपोर्ट कंपनी दबंगई कर रही है। सीके साइडिंग में 20 सालसे कार्यरत 246 मजदूरों के रोजगार के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मैनेजमेंट ने शुक्रवार को कहा था कि 26 फरवरी को एरिया ऑफिस में दोनों कंट्रेक्टर के साथ मजदूरों के वेतन को लेकर वार्ता की जायेगी। मैनेजमेंट ने वार्ता से पहले दूसरे दिन ही ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के हाइवा को गोलकडीह डंप से डिपार्टमेंटल कोयला लोड कर सीएचपी में गिराने को भेज दिया। मैनेजमेंट के साथ पुलिस प्रशासन भी ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की मदद कर रहा है। सीके साइडिंग में जबरन काम चालू नहीं होने दिया जायेगा। मजदूरों ने तीनों सीएचपी समेत मिजिया पावर प्लांट जाने वाला रैक लोडिंग का कार्य भी बंद कर दिया था।
पुलिस से नोकझोक, साइडिंग डंप में किया कोयला
साइडिंग में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। पुलिस द्वारा काम चालू कराने की बात सुनकर मजदूर भड़क गये। मजदूरों व पुलिस नोक-झोंक हुई। मजदूरों ने पुलिस पर धमकी देने का आरोप लगाया। सीएचपी में मजदूरों के अड़े रहने के बाद पीटीपीएल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी सीएचपी से अपने वाहनों को वापस ले जाकर साइडिंग में कोयला डंप करने लगी। इसके बाद मजदूर साइडिंग में भी काम रोकने के लिए साइडिंग डंप जाने लगे।पुलिस ने सीएचपी के पास ही सभी को रोक दिया।
संयुक्त मोर्चा व प्रबंधन के बीच वार्ता के बाद ट्रांसपोर्टिंग शुरु
केओसीपी मैनेजमेंट ने देर शाम ने संयुक्त मोर्चा के नेताओं के साथ गोलकडीह पीओ ऑफिस में वार्ता की। मैनेजमेंट ने लिखित आश्वासन दिया कि सीके साइडिंग के 246 मजदूरों का रोजगार प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा। पूर्व में जो ट्रांसपोर्टिंग कंपनी प्रतिमाह वेतन देती थी, वह मजदूरों को मिलता रहेगा। 26 फरवरी को दोनों ठेकेदार के समक्ष क्षेत्रीय कार्यालय बस्ताकोला में भी लिखित समझौता कराया जायेगा। वार्ता के बाद पीटीपीएल का कार्य साइडिंग में चालू हो गया।