साहिबगंज: सीएम  हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर पत्थर व्यवसायी को धमकाने का आरोप, कोर्ट में सीपी

सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर अब अब पत्थर व्यवसायी को धमकाने का आरोप लगा है। मामले में कोर्ट में सीपी की गयी है।

साहिबगंज: सीएम  हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर पत्थर व्यवसायी को धमकाने का आरोप, कोर्ट में सीपी
पंकज मिश्रा(फाइल फोटो)।

साहिबगंज। सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर अब अब पत्थर व्यवसायी को धमकाने का आरोप लगा है। मामले में कोर्ट में सीपी की गयी है।  
तालझारी अंचल के गदवा मौजा में संचालित जय बजरंग बली स्टोन वकर्स के प्रबंधक परशुराम यादव ने झामुमो के केंद्रीय सचिव सह बरहेट के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत कई पुलिस व प्रशासनिक अफसरों और पत्थर कारोबारियों के खिलाफ राजमहल कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया है। जय बजरंग बली स्टोन वकर्स के मालिक प्रकाश चंद्र यादव उर्फ मुंगेरी यादव ने फस्ट क्लास ज्यूडिशिलय मजिस्ट्रेट राजकुमार पांडेय की कोर्ट परिवाद में बताया गया कि उन लोगों ने तालझारी पुलिस स्टेशन में कंपलेन की थी। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, इसके कारण परिवाद पत्र दाखिल करना पड़ा।

माइंस चलाने के लिए मांगी जा रही है मोटी रकम 
साहिबगंज में इमली टोला के रहने वाले परशुराम यादव द्वारा दायर परिवाद में कहा गया कि 23 फरवरी 2021 को सुबह 11 बजे क्रशर मालिक प्रकाश चंद्र यादव उर्फ मुंगेरी यादव के साथ काम कर रहे थे। इसी दौरान पंकज मिश्रा, दाहू यादव, बच्चू यादव, सुनील यादव, बरहड़वा एसडीपीओ पीके मिश्रा, राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह, तत्कालीन राजमहल एसडीओ हरिवंश पंडित, तत्कालीन राजमहल एसडीओ पंकज कुमार साह, माइनिंग अफसर विभूति कुमार, तालझारी सीओ साइमन मरांडी, अंचल निरीक्षक इरशाद अली, थाना प्रभारी बनारसी राम पुलिस बल के साथ आए। पत्थर माइंस के लीज एरिया में रखी मशीन एवं सामानों को क्षतिग्रस्त करने लगे।

धमकी दी कि अगर काम किया तो बर्बाद कर देंगे। अगर काम करना है तो मांग पूरी करनी होगी। परिवाद के मुताबिक प्रकाश चंद्र यादव के लड़के अंकुश यादव ने पंकज मिश्रा से मुलाकात की थी। दाहू यादव, बच्चू यादव व सुनील यादव रंगदारी मांग रहे हैं। इस पर पंकज मिश्रा ने मुस्कुराते हुए कहा कि दाहू यादव जो मांग रहे हैं, वो दे दो। ऐसा नहीं किया तो व्यवसाय को बंद करा दिया जायेगा। मोटी रकम देने पर माइंस सुचारू तरीके से चलेगी।