गुमला: एसजेजेएम झांगुर गुट का मुनीफ अंसारी गिरफ्तार, AK-56 रायफल बरामद
गुमला पुलिस ने रविवार की अहले सुबह एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान एसजेजेएम झांगुर गुट के सुप्रीमो रामदेव उरांव का करीबी एक क्रमिनल मुनीफ अंसारी को एके 56 रायफल के साथ अरेस्ट किया है। हालांकि पुलिस को देखते ही रामदेव सहित तीन अन्य क्रिमिनल अंधेरा के अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला।
गुमला। गुमला पुलिस ने रविवार की अहले सुबह एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान एसजेजेएम झांगुर गुट के सुप्रीमो रामदेव उरांव का करीबी एक क्रमिनल मुनीफ अंसारी को एके 56 रायफल के साथ अरेस्ट किया है। हालांकि पुलिस को देखते ही रामदेव सहित तीन अन्य क्रिमिनल अंधेरा के अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला।
पुलिस ने मुनीफ अंसारी की निशानदेही पर घाघरा में किसी बड़ी क्राइम की घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग की जाने वाली कार से एक प्रतिबंधित एके 56 रायफल, मैगजीन में 7.62 एमएम का 28 गोली भरा हुआ, एक कमोफ्लाइज जैकेट पाउच, 7.62 एमएम का 28 गोली भरा हुआ एक मैगजीन, पाउच से 12 बोर का चार जिंदा गोली और 12 ओर का तीन खोखा बरामद किया गया है। एक राउटर, बटन वाला एक फोन, आइटेल कंपनी का मोबाइल चार्जर, टोनी कंपनी का एक घड़ी, एक बाइक की चाबी एवं अन्य सामान भी मिला है। पुलिस ने मुनीफ की निशानदेही पर एक बाइक भी जब्त किया है।
घाघरा में बड़ी क्राइम की घटना की थी प्लानिंग
एसपी एचपी जर्नादनन ने कहा कि एसजेजेएम झांगुर गुट के क्रिमिनल घाघरा एरिया में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। गुप्त सूचना पर एसडीपीओ मनीष चन्द्र लाल, इंस्पेक्टर एसएन मंडल, थाना प्रभारी अशोक पांडेय के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठन किया गया। पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार घाघरा से लोहरदगा की ओर जाते हुए देखा। कारो रोकने का प्रयास किया गया तो ड्राइवर ने गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने कार को घेर लिया। कार सवार तीन क्रिमिनल भाग निकले। पुलिस ने लोहरदगा जिला सेन्हा पुलिस स्टेशन एरिया के अररु निवासी मुनीफ अंसारी नामक एक क्रिमिनिल को धर दबोचा। उसने पूछताछ में बताया कि भागने वालों में झांगुर गुट का सुप्रीमो रामदेव उरांव, घाघरा का मनोज सिंह और रोपाकोना बिशुनपुर का अरविंद उरांव हैं। पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद मुनीफ को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र व रिवार्ड मिलेगा
एसपी एचपी जनार्दन ने कहा है कि एसजेजेएम के अपराधी की गिरफ्तारी गुमला पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। पुलिस ने झांगुर गुट के सुप्रीमो का प्रतिबंधित रायफल व गोली बरामद किया है। ऑपरेशन शामिल पुलिस अफसर व जवानों को प्रशस्ति पत्र और रिवार्ड दिया जायेगा।
सरेंडर करने की अपील
एसपी ने क्रिमिनलों से सरेंडर करने और सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाने की अपील है। उन्होंने कहा कि पुलिस क्राइम व क्रिमिनलों से के साथ नरमी नहीं करेगी।बुद्धेश्वर के साथियों की किस्मत अच्छी थी कि वे जान बचाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने उन्हें चारों ओर से घेर रखा था। उन्होंने रामदेव व उनके अन्य साथियों से भी सरेंडर करने की अपील की है।