साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले की सीबीआइ जांच की मांग,रांची में सड़क पर उतरे परिजन व ग्रामीण
साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की की मौत से परिजन और लोकल लोग आक्रोशित हो गये हैं। रातू के काठीटांड़ के पास शुक्रवार के लोकल लोग मानव श्रृंखला बनाकर सीबीआई जांच की मांग की। हाथ मे बैनर व तख्ती लिए प्रदर्शन कर हेमंत सरकार होश में आओ, जस्टिस फॉर रूपा जैसे नारे लगा रहे थे। परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में लोकल लोग भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए।
रांची।साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की की मौत से परिजन और लोकल लोग आक्रोशित हो गये हैं। रातू के काठीटांड़ के पास शुक्रवार के लोकल लोग मानव श्रृंखला बनाकर सीबीआई जांच की मांग की। हाथ मे बैनर व तख्ती लिए प्रदर्शन कर हेमंत सरकार होश में आओ, जस्टिस फॉर रूपा जैसे नारे लगा रहे थे। परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में लोकल लोग भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए।
सोशल मीडिया पर 'जस्टिस फॉर रूपा तिर्की' कर रहा ट्रेंड
साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत के बाद अब जस्टिस फॉर रूपा ने स्पीड पकड़ ली है। फेसबुक, व्हाट्सएप और टि्वटर पर लगातार या ट्रेंड कर रहा है। ट्वीटर पर 50 हजार से ज्यादा लोगों ने ट्वीट की है। चारों ओर से सीबीआई जांच की मांग उठ रही है। बड़ी संख्या में लोगों ने सरकार के खिलाफ कई प्रतिक्रिया भी दी है। समाजिक कार्यकताओं के अलावा स्टूडेंट भी न्याय की मांग कर रहे हैं।
परिजनों ने लगाया टॉर्चर का आरोप
रूपा के परिजनों आरोप लगाया है कि उसके साथी दो सब इंस्पेक्टर उसकी सफलता को लेकर जलते थे। आये दिन रूपा को टॉर्चर किया करते थे। रूपा की मां अनुसार सोमवार दोपहर लगभग तीन बे रूपा से उसकी बात हुई थी। बातचीत के दौरान रूपा ने बताया था कि उसने जो पानी पिया है वो दवाई जैसा लग रहा है। मां ने बताया कि उसकी सहकर्मी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना प्रभारी मनीषा और टाउन पुलिस स्टेशन पोस्टेड एसआइ ज्योत्सना, रूपा के प्रमोशन से जलते थे। रूपा के महिला थाना प्रभारी बनने, क्वार्टर और गाड़ी मिलने पर दोनो अक्सर उसे टॉर्चर किया करते थे। रूपा की बहन निर्मला तिर्की ने बताया की कुछ दिन पहले भी मनीषा और ज्योत्सना, रूपा को लेकर किसी पंकज मिश्रा से मिलवाया था। जहां तीनो ने मिलकर रूपा को काफी प्रताड़ित भी किया था। हालांकि किस तरह से उसे प्रताड़ित किया गया था ये उसने नहीं बताया। उसने कहा की उसके साथ गलत व्यवहार किया गया था।
पुलिस एसोसिएशन ने की जांच
झारखंड पुलिस एसोसिएशन की टीम ने गुरुवार को साहिबगंज पहुंचकर टाउन पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर अनंत कुमार आर्य की मौजूदगी में महिला एसआइ मनीषा कुमारी व ज्योत्सना महतो से घंटों पूछताछ की। पुलिस एसोसिएशन की टीम में रांची से प्रांतीय उपाध्यक्ष अरविंद प्रसाद यादव, संताल परगना प्रक्षेत्र मंत्री हरेंद्र कुमार, संताल परगना क्षेत्रीय मंत्री रविंद्र कुमार, क्षेत्रीय मंत्री रांची पप्पू सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष सुखदेव महतो, सचिव सह मंत्री मो शमशाद अहमद शामिल थे।
प्रथम दृष्टया सुसाइड का तथ्य
झारखंड पुलिस स्टेशन एसोसिएशन के संताल परगना प्रक्षेत्र मंत्री हरेंद्र कुमार ने रूपा तिर्की की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि एसोसिएशन की पूरी संवेदना उसके परिवार के साथ है। घटना के पीछे क्या कारण है इसकी जानकारी ली जा रही है। जिला पुलिस अच्छा काम कर रही है। हर चीज की जांच मजिस्ट्रेट की देखरेख में हो रही है। पुलिस की कार्यप्रणाली अनुसंधान पद्धति पर पूरा भरोसा है। प्रथम दृष्टया अभी तक सुसाइड का ही तथ्य सामने आया है। ज़िला पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि रूपा तिर्की की मां के दिये आवेदन में लगाये गये आरोपों की भी जांच चल रही है।
बाबूलाल मरांडी ने की सीबीआइ जांच की मांग
झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने रूपा तिर्की सुसाइड मामले की सीबीआइ जांच की मांग की है। विपक्ष के साथ-साथ सत्तापक्ष के नेता और विधायक भी सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस एमएलए दीपिका सिंह पांडेय ने भी सीबीआइ जांच की मांग की है।बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर साहिबगंज की महिला थानेदार रूपा तिर्की के बॉडी का फिर से पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया है। उन्होंने मांग की है कि एसआइ रूपा तिर्की के शव का रिम्स के फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से फिर से पोस्टमार्टम कराया जाए ताकि मौत के रहस्य से पर्दा हट सके।बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि उनसे रूपा तिर्की के परिजन गुरुवार को मिलने आये थे। परिजन ने घटना के संबंध में उन्हें बताया कि जिस तरह से शव की बरामदगी हुई है, उससे यह आशंका जताई जा रही है कि दारोगा रूपा तिर्की की मर्डर की गई है। इसकी हाइलेवल जांच होनी चाहिए। स्थानीय पुलिस-प्रशासन घटना के बाद से ही लगातार मामले की लीपापोती कर रही है।
परिजनों ने मर्डर की जताई आशंका
उन्होंने सवाल उठाया कि बॉडी को देखते वक्त वीडियोग्राफी कराई या नहीं, बॉडी या घर में पड़े सामान को छूने से पहले फिंगर प्रिंट लिया गया या नहीं, उसकी वीडियोग्राफी हुई या नहीं, मृतका के शरीर पर कुछ काले धब्बे के निशान थे तो उसका पोस्टमार्टम विशेषज्ञों की टीम या फारेंसिक विशेषज्ञ की निगरानी में हुई या नहीं। इन सभी सवालों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने की जरूरत है।
आजसू, जेडीयू ने की सीबीआइ जांच की मांग
आजसू पार्टी ने साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रुपा तिर्की की संदेहास्पद मौत की सीबीआइ जांच की मांग की है। पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि रुपा तिर्की की मौत सुसाइड जैसी प्रतीत नहीं हो रही है। सीबीआई जांच ही उसके परिवार को न्याय दिला सकती है। प्रदेश जदयू के प्रवक्ता सागर कुमार ने भी इस मामले की सीबीआइ जांच की मांग की है।
फ्लैश बैक
साहिबगंज महिला थाना प्रभारी सह 2018 बैच की एसआइ रुपा तिर्की सोमवार तीन मई की शाम अपने सरकारी आवास में पंखे से झुलते मिली थी।एसआइ द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड करने की बात कही जा रही थी। एसपी अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, एसडीपीओ राजेंद्र दुबे, डीएसपी हेड क्वार्टर संजय कुमार व सार्जेंट मेजर सहित कई पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। रूपा तिर्की मूल रूप से रांची रातू स्थित काठीटांड़ गांव की रहने वाली थी। रूपा तिर्की ने संत जेवियर कॉलेज रांची से पढ़ाई पूरी की थी।इस मामले में साहिबगंज में यूडी केस दर्ज किया गया है। रुपा की मां ने दो महिला सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कंपलेन की है। पोस्टमार्टम के बाद रूपा की बॉडी बुधवार की सुबह रांची स्थित पैतृक गांव रातू लाया गया था। इसके बाद रातू में शव का अंतिम संस्कार किया गया था।