तेजप्रताप का ट्वीट- मुझे नासमझ समझने वाले हो जाएं सतर्क, ऐसे चेहरों को जल्द बेनकाब करूंगा
हसनपुर के आरजेडी एमएलए तेज प्रताप यादव ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा है कि वक़्त आ चुका है...एक बड़े खुलासे का, जल्द उन सभी चेहरों से नकाब उतारूंगा...जिन्होंने मुझे नासमझ समझने की भूल की।
- लालू के लालने 22 शब्दों के बयान से चौंकाया
पटना। बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी के बड़े बेटे एमएलए तेजप्रताप यादव ने शनिवार एक बार फिर अपने बयान से सियासी गलियारे का टेंपरेचर बढ़ा दिया है। हसनपुर के आरजेडी एमएलए तेज प्रताप यादव ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा है कि वक़्त आ चुका है...एक बड़े खुलासे का, जल्द उन सभी चेहरों से नकाब उतारूंगा...जिन्होंने मुझे नासमझ समझने की भूल की।
बिहार: CM नीतीश कुमार ने फतुहा विधानसभा क्षेत्र का किया भ्रमण ,पुराने साथियों से मिले
वक़्त आ चुका है...एक बड़े खुलासे का,जल्द उन सभी चेहरों से नकाब उतारूंगा...जिन्होंने मुझे नासमझ समझने की भूल की।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 26, 2022
तेजप्रताप यादव ने 22 शब्दों का ट्वीट कर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। उन्हें नासमझ समझने वालों को भी चेताया। हालांकि तेजप्रताप ने यह साफ नहीं किया कि वह किससे नाराज हैं। ट्वीट में तेजप्रताप ने फिलहाल समय सीमा या तारीख तय नहीं की है कि वे कब चेहरों को बेनकाब करेंगे। लेकिन इतना जरूर कहा है कि जल्द ही वह यह काम करेंगे।
पिछले सप्ताह बिहार दिवस कार्यक्रम के दौरान कई बच्चे खाना खाने के बाद बीमार पड़ गये थे। बाद में ये पता चला था, उन्हें फूड पॉइजनिंग हुई है। इसी को मुद्दा बनाते हुए तेजप्रताप ने नीतीश पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि पहले जहरीली शराब और अब जहरीले खाने से बच्चे की जिंदगी के साथ खिलवाड़, शर्म करो नीतीश कुमार।
हाल के दिनों में तेजप्रताप आरजेडी में अपनी उपेक्षा को लेकर सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। कई बार वे बिहार आरजेडी प्रसिडेंट जगदानंद सिंह पर अपमान करने का आरोप लगा चुके हैं। तेजप्रताप जगदानंद को तानाशाह बताते हुए पार्टी से निकालने की भी अपील कर चुके हैं।
तेजप्रताप अपने कारनामों को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। जगदानंद सिंह पर वे कई बार अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।उन्हें तानाशाह से लेकर पार्टी तोड़ने वाला नेता तक बता चुके हैं। प्रचार करने के लिए जाने से भी जगदानंद रोकते हैं। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप जगदानंद सिंह को पार्टी और पद से हटाने के लिए कई बार कोशिशें भी कर चुके हैं। लालू के पटना लौटने पर वह यहां तक कह चुके हैं कि जब तक जगदानंद सिंह को पार्टी से निकाला नहीं जायेगा, तब तक वे राजद से कोई मतलब नहीं रखेंगे।