बिहार: CM नीतीश कुमार ने फतुहा विधानसभा क्षेत्र का किया भ्रमण ,पुराने साथियों से मिले
बिहार के सीएम नीतीश कुमार शनिवार को फतुहा विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण के दौरान अपने पुराने साथियों और कार्यकताओं से मुलाकात की। सभी हाल-चाल जाना।
- कहा- मुझे भूलिएगा मत
- हम जब तक जीवित हैं, कभी भी भूल नहीं सकते...
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार शनिवार को फतुहा विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण के दौरान अपने पुराने साथियों और कार्यकताओं से मुलाकात की। सभी हाल-चाल जाना।
धनबाद: हीरापुर में दुकानदार की गोली मारकर मर्डर, दामोदरपुर में सुनसान स्थान पर मिली बॉडी
आप लोगों ने जो मुझे प्रेम और स्नेह दिया है, उसे हम कभी भी भूल नहीं सकते
नीतीश ने कहा कि यहां आकर और आप सबसे मिलकर काफी खुशी हुई है। यहां हम आते-जाते रहे हैं। आप हमें भूलियेगा नहीं न? आप लोगों ने जो मुझे प्रेम और स्नेह दिया है, उसे हम कभी भी भूल नहीं सकते हैं। अपनी तरफ से जो कुछ भी संभव होगा, उसे हम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा मन किया कि एक बार हम इस इलाके का चक्कर लगा लें, तो आपके बीच आज आ गये। पुराने लोग नई पीढ़ी के लोगों को आपस में प्रेम से रहने की प्रेरणा दें। बिना मतलब कोई झगड़ा-झंझट नहीं करे, इसका ख्याल रखिये। आपस में मिलजुल कर रहियेगा तो बिहार और आगे बढ़ेगा।
16 वर्षों से लगे हैं बिहार की सेवा में
सीएम ने सवालिया लहजे में कहा कि पहले बिहार की क्या हालत थी? लोगों को पैदल ही घूमना पड़ता था। सड़कों का निर्माण होने से आज लोगों को सहूलियत हो रही है। बचे हुये कार्यों को भी हम पूर्ण करने में लगे हुए हैं। नीतीश ने पुनपुन प्रखंड के जोल बिगहा, धनरूआ प्रखण्ड के ससौना तथा फतुहा प्रखंड के सोनारू में अपने पुराने साथियों से मिले। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मुझे पांच बार यहां से सांसद बनाया था। पहले हम इस क्षेत्र में घूमते रहते थे। पिछले 16 वर्षों से बिहार की सेवा में लगे हुए हैं। जितना भी संभव था, यहां के लिये हमने सब कुछ करवाया है।
अपनी तरफ से जो कुछ भी संभव होगा उसे हम करते रहेंगे
उन्होंने कहा कि मेरे मन में काफी समय से यह बात थी कि एक बार आपके बीच में आएं, लेकिन इस बीच कोरोना का तीसरा दौर शुरू हो गया। हम भी कोरोना से पीडि़त हो गए। हमने आज सभी लोगों की बात सुनी है। सभी का आवेदन ले लिया गया है। यहां हम आते-जाते रहे हैं। उन्होंने पूछा कि हमें भूलिएगा नहीं न? हम जबतक जीवित हैं, कभी भी भूल नहीं सकते। अपनी तरफ से जो कुछ भी संभव होगा उसे हम करते रहेंगे।
हाल ही में आकर हमने एक-एक चीज को देखा
उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में आकर हमने एक-एक चीज को देखा है। इसको लेकर गाइडलाइन भी दिया है। जब हम केंद्र सरकार में मंत्री थे तो गया जाने के लिए इसी रुट से सड़क बनवाई गई। इस क्षेत्र के आवागमन को और आसान बनाने के लिये राज्य सरकार की तरफ से भी सड़कें बनायी गईं। रेल लाइन के पश्चिमी इलाके के लिए भी हमने कहा है कि वहां भी सड़क बनायें।
सीएम बभनपुरा, बेहरावां, राजघाट, चकियापर, नेवां, पुरैनियां, बसियावां, पिपरा, कल्याणचक, बाजितपुर, नेतपुरा, पोठही, मियांचक, सुंदरपुर, लोदीपुर, तेतरी, वती, लालसाचक, सोनमयी. जमालपुर, देवकली, शहादत नगर, गवसपुर, बिंदौली, नंदाचक बीबीपुर, सैदनपुर मसाढ़ी, व कंचनपुर गांव में अपने पुराने साथियों से मिले। सीएम के साथ रिटायर प्रोफेसर व जेडीयू लीडर जनार्दन सिंह, जदयू नेता रवींद्र सिंह व अनिल कुमार सिंह भी उपस्थित थे।