तेलंगाना: पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में BJP एमएलए टी राजा सिंह अरेस्ट
तेलंगाना के गोशामहल से बीजेपी एमएलए टी राजा सिंह को पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में मंगलवार को अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि धार्मिक आस्था के अपमान के संबंध में कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- बीजेपी से भी हुए सस्पेंड
हैदराबाद। तेलंगाना के गोशामहल से बीजेपी एमएलए टी राजा सिंह को पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में मंगलवार को अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि धार्मिक आस्था के अपमान के संबंध में कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: कांग्रेस के तीन सेट्रल लीडर्स को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने खारिज किया किया मुकदमा
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का विरोध करते हुए हैदराबाद के भाजपा विधायक टी. राजा सिंह ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी कर दी थी। इससे बवाल मच गया। हालांकि टी. राजा सिंह ने गिरफ्तारी से पहले इस मसले पर सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि मुनव्वर फारूकी ने मेरे भगवान राम और माता सीता का अपमान किया था। मैंने उसे जवाब देते हुए टिप्पणी की थी और किसी का नाम नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखना चाहिए कि ऐक्शन का रिएक्शन होता है। एमएलए के बयान के किलाफ में हैदाराबाद कई थानों को घेरकर सोमवार रात में ही हजारों की संख्या में मुस्लिमों ने नारेबाजी की। बड़ी संख्या में मुस्लिम युवा कमिश्नर ऑफिस के बाहर इकट्ठा हुए थे। सर तन से जुदा वाले नारे लगाये थे।
बीजेपी ने किया सस्पेंड
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाले बीजेपी एमएलए टी राजा सिंह पर पहले भी अभद्र भाषा के लिए उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। वो भड़काऊ टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। तमाम बयानों के बाद भी साल 2018 में वो गोशामहल विधानसभा सीट को जीतने में कामयाब रहे।टी राजा सिंह के भड़काऊ बयान पर बीजेपीपी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब मांगा है। जांच पूरी होने तक उन्हें पार्टी से सस्पेंड किया गया है।
फेसबुक भी कर चुका है बैन
टी राजा सिंह "भड़काऊ" टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। उनके खिलाफ दर्जनों मामले हैं, जिनमें से ज्यादातर "अभद्र भाषा" के लिए हैं। वर्ष 2020 में, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने राजनेता को मंच और इंस्टाग्राम से कथित तौर पर नफरत को बढ़ावा देने के बैन कर दिया था।
बीजेपी के फ्लोर लीडर रहे हैं टी राजा सिंह
टी राजा सिंह तेलुगु देशम पार्टी के सदस्य थे। बाद में बीजेपी में शामिल हो गए। वह वर्तमान में विधानसभा में बीजेपी के फ्लोर लीडर रहे। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान उनके लिए प्रचार किया था।
टी. राजा की टिप्पणी से भड़के असदुद्दीन ओवैसी
एमपी असदुद्दीन ओवैसी ने इस मसले पर भाजपा लीडरशिप पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह बयान जानबूझकर दिया गया है। बीजेपी हाईकमान की सहमति से ऐसा हुआ है। ओवैसी ने कहा, बीजेपी के एमएलए ऐसी ही भाषा बोलते हैं। बीजेपी देश के सामाजिक ताने-बाने को तोड़ देना चाहती है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय को भी गलत नारे नहीं लगाने चाहिए। सिर तन से जुदा का नारा लगाना गलत है। ऐसा बयान जानबूझकर दिया गया है। बीजेपी मुसलमानों से नफरत करती है और यह जो बयान है, वह नूपुर शर्मा की टिप्पणी का ही विस्तार है।' उन्होंने कहा कि बीजेपी हैदाराबाद में निवेश को बंद कराना चाहती है। इसीलिए एमएलए से इस तरह का बयान दिलाया गया है।
मुस्लिमों की ओर से सिर तन से जुदा के नारे परओवैसी ने कहा कि कानून को आप अपने हाथ में नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि ऐसा करना गलत है। कानूनी एजेंसियों को ही सारे फैसले लेने चाहिए। इस मामले पर भी कानून के दायरे में रहकर ही ऐक्शन होना चाहिए। उन्होंने टी. राजा सिंह को अरेस्ट किये जाने पर तेलंगाना की सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सही फैसला लिया गया है।