अयोध्या् में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को अब तक मिला 100 करोड़ का दान
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अब तक 100 करोड़ रुपये का दान मिला है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने रविवार को बताया कि दान को लेकर डाटा अभी मुख्यालयों तक नहीं पहुंचा है। लेकिन कार्यकर्ताओं से रिपोर्ट मिली है कि इस पवित्र कार्य के लिए 100 करोड़ रुपये जुटा लिए गये हैं।
- चंपत राय बोले- कोई भी दे सकता है योगदान
-
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ठगी से बचने के उपाय बताया, निर्माण के लिए चंदा देने से पहले फोन कर जानकारी लें
नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अब तक 100 करोड़ रुपये का दान मिला है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने रविवार को बताया कि दान को लेकर डाटा अभी मुख्यालयों तक नहीं पहुंचा है। लेकिन कार्यकर्ताओं से रिपोर्ट मिली है कि इस पवित्र कार्य के लिए 100 करोड़ रुपये जुटा लिए गये हैं। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट ने 15 जनवरी से व्यापक जनसंपर्क अभियान शुरू किया है। यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा।
कोई भी दे सकता है योगदान
मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से चंदे के बारे में राय ने कहा, 'इसमें कुछ गलत नहीं है। वह भारतीय हैं और भारत की आत्मा राम हैं। इसलिए हर सक्षम व्यक्ति इस महान कार्य में योगदान दे सकता है।' राष्ट्रपति कोविंद ने राम मंदिर निर्माण के लिए 5,00,100 रुपये का दान दिया है।
39 महीने में बन जायेगा मंदिर
चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। लगभग 39 महीने में निर्माण कार्य पूरा होगा। मंदिर का निर्माण भारत की प्राचीन व पारंपरिक निर्माण तकनीक के आधार पर किया जायेगा। इसे इस तरह से बनाया जाएगा, जिससे भूकंप, तूफान और अन्य प्राकृतिक आपदाओं का यह सामना कर सके।
राम हमारे प्राण उनके लिए सब कुछ न्यौछावर
राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए बीते शुक्रवार से ही निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हुई है। यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा। रामनगरी के संतों ने भी मंदिर निर्माण के लिए दान देना शुरू कर दिया है। संतों का कहना है कि श्रीराम हमारे प्राण धन हैं और उनके लिए सर्वस्व न्यौहछावर है। जन्मभूमि पर जिस मंदिर के लिए शताब्दियों से प्रतीक्षा होती रही, उसकी भव्यता में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए। अनुमान लगाया जाता है कि मंदिर निर्माण के लिए अकेले रामनगरी के ही संतों का सहयोग एक करोड़ से ऊपर होगा।
अक्षय ने की लोगों से सहयोग की अपील
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने एक वीडियो मैसेज के जरिये अपने फॉलोअर्स से राम मंदिर निर्माण के लिए दान देने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'यह बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण प्रारंभ हो गया है। अब योगदान की हमारी बारी है। मैंने शुरुआत की है। आशा है कि आप सब भी इस अभियान से जुड़ेंगे। जय श्री राम।'
अक्षय कुमार ने यह वीडियो अपने घर में बनाया है और उन्होंने रामायण से जुड़ी एक कहानी भी बताई है और लोगों से निधि समर्पण की अपील की हैl अक्षय कुमार ने वीडियो में कहा है कि पिछली रात उन्होंने अपनी बेटी नितारा को रामसेतु के निर्माण के समय एक गिलहरी के प्रयास के बारे में बताया हैl इसके चलते प्रभु श्रीराम लंका पहुंच पाये थेl अक्षय ने कहा, 'यह कहानी सभी को प्रेरित करेगी, ताकि सभी श्रीराम मंदिर के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकेंगेl अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका हैl अब योगदान की बारी हमारी हैl मैंने शुरुआत कर दी हैl उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगेl जय सियारामl' अक्षय कुमार ने वीडियो में कहा है, 'आज हमारा दिन हैl अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा हैl हम में से किसी को वानर बनना होगा, किसी को गिलहरी और अपने साहस के अनुसार इस ऐतिहासिक पल में समर्पण करना होगाl मैंने कर दिया है और मुझे आशा है कि आप भी जल्द करेंगेl ताकि हमारी आनेवाली पीढ़ियां भगवान श्रीराम के द्वारा सिखाई गई बातों से प्रेरणा ले सकेंl'
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ठगी से बचने के उपाय बताया, निर्माण के लिए चंदा देने से पहले इन नंबरों पर फोन कर जानकारी लें
राम मंदिर निर्माण के सिलसिले में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से चलाए गये निधि समर्पण अभियान में रामभक्तों को ठगी से बचने का सुझाव दिया है। ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने बंगलुरु की संस्था संवाद डाट ओआरजी की ओर से जारी एक वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में बताया गया कि आपकी ओर से समर्पित धनराशि सही बैंक व व्यक्ति तक जा रही है, यह सुनिश्चित करना चाहिए। निधि समर्पण करने के लिए संगठन के कार्यकर्ता घर-घर जायेंगे। ट्रस्ट ने पूरे देश में एक ही प्रकार का कूपन जारी किया है।
यह कूपन दस, सौ व एक हजार का है। यदि आप 50 रुपये का योगदान देंगे तो दस रुपये के पांच कूपन दिये जाएंगे। यदि पांच सौ का योगदान देंगे तो सौ-सौ के पांच कूपन दिये जायेंगे।यदि आपके पास चेक या कैश नहीं है तो ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपका पेमेंट एसबीआई की अयोध्या ब्रांच के ही अकाउंट में हो। क्योंकि कि देश भर में इस प्रकार का दूसरा कोई अकाउंट नहीं है। इसके लिए नेफ्ट, आरटीजीएस व आईएनपीएस माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं। इसकी रसीद ट्रस्ट के वेबसाइट से दी जायेगी। यह ट्रस्ट ऑफिस से जारी होगी। इस रसीद के लिए आपको यूटीआर का उपयोग करना होगा।दो हजार से अधिक की राशि के समर्पण पर दी जाने वाली रसीद का उपयोग आयकर एक्ट की धारा 80 जी से संबन्धित छूट में की जा सकती है।
ट्रस्ट महासचिव ने बैंक संबन्धित किसी समस्या के निवारण के लिए एसबीआई के टोल फ्री नंबर 18001805155 व पीएनबी के टोल फ्री नंबर 18001809800 पर ऑफिस टाइम में फोनकर आवश्यक जानकारी ली सकती है। ट्रस्ट महासचिव ने एसबीआई के ब्रांच मैनेजर का भी मोबाइल नंबर 8450982900 के अलावा बैंक आफ बड़ौदा के मैनेजर शशिधर त्रिपाठी के मोबाइल नंबर 8744907293 व रितेश सिंह का मोबाइल नंबर 9651895103 को भी सार्वजनिक किया है।