ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने दिया इस्तीफा, पराग अग्रवाल होंगे नये चीफ
ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी के सीटीओ पराग अग्रवाल ट्विटर के नये सीईओ होंगे।। जैक डोर्सी ने खुद ट्वीट कर इस्तीफा की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- कि पता नहीं किसी को इस का पता है या नहीं, लेकिन मैंने ट्विटर से इस्तीफा दे दिया है।
नई दिल्ली। ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी के सीटीओ पराग अग्रवाल ट्विटर के नये सीईओ होंगे।। जैक डोर्सी ने खुद ट्वीट कर इस्तीफा की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- कि पता नहीं किसी को इस का पता है या नहीं, लेकिन मैंने ट्विटर से इस्तीफा दे दिया है।
धनबाद: जीटी रोड में डीजल लूट करने वाले गैंग के दो क्रिमिनल अरेस्ट,आर्म्स और लूट के डीजल बरामद
अपने ट्वीट के साथ उन्होंने एक चिट्ठी भी पोस्ट की है, जिसमें लिखा है कि उन्होंने कंपनी के सह-संस्थापक से लेकर सीईओ, अध्यक्ष, अंतरिम सीईओ जैसी तमाम भूमिकाएं निभाईं। अब उन्होंने 16 साल कंपनी को देने के बाद इस्तीफा देने का फैसला किया है। उनके बाद कंपनी के सीटीओ पराग अग्रवाल ट्विटर के अगले सीईओ होंगे।
पराग अग्रवाल ने कहा धन्यवाद
जैक डोर्सी के इस्तीफा देने के बाद पराग अग्रवाल ने भी एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि जैक और हमारी पूरी टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने लिखा कि वह भविष्य को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने सभी के साथ और उन पर भरोसा करने के लिए सबको धन्यवाद कहा।डोर्सी ने कहा कि कंपनी के 'संस्थापक-नेतृत्व' होने के महत्व के बारे में बहुत सी बातें हैं। अंतत: मेरा मानना है कि यह गंभीर रूप से सीमित है। विफलता का एक बिंदु है। मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की है कि यह कंपनी अपने संस्थापक और संस्थापकों से अलग हो सके। बता दें कि साल 2006 में डोरसी द्वारा दिग्गज माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर की स्थापना की गई थी। बाद में यह सबसे शीर्ष प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक बन गई।
इसलिए देना पड़ा जैक डोर्सी को इस्तीफा
जैक डोर्सी को ट्विटर के सीईओ पद से इसलिए इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि वह एक वित्तीय भुगतान कंपनी स्क्वायर के भी सीईओ हैं। स्क्वायर की स्थापना उन्होंने ही की है। ऐसे में कुछ बड़े इन्वेस्टर्स ने जैक डोर्सी के एक साथ दो कंपनी के सीईओ होने पर सवाल उठाये थे। सवाल किये जा रहे थे कि क्या वह प्रभावी रूप से दोनों कंपनियों का नेतृत्व कर सकते हैं? इसी के चलते उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया।
जैक ने ही की थी ट्विटर की स्थापना
जैक डोर्सी ने ही ट्विटर की भी स्थापना की थी। 15 पहले मार्च 2006 में उन्होंने ट्विटर की स्थापना की थी और फिर 2008 तक कंपनी के सीईओ भी रहे। 2008 में उन्होंने इस भूमिका से हटा दिया गया और डिक कोस्टोलो ट्विटर के सीईओ बने। हालांकि, 2015 में जब डिक कोस्टोलो ने पद छोड़ा तो वह दोबारा ट्विटर के सीईओ बनकर कंपनी में लौट आये।
ट्विटर के सीटीओ पराग अग्रवाल अब जैक डोर्सी की जगह लेंगे
न्यूज एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर इंक ने सोमवार को कहा ट्विटर के सीटीओ पराग अग्रवाल अब जैक डोर्सी की जगह लेंगे। निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से पराग अग्रवाल को सीईओ और बोर्ड के सदस्य के रूप में तुरंत प्रभाव से नियुक्त किया है। वह अब कंपनी के नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) होंगे क्योंकि जैक डोर्सी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है।हालांकि डोर्सी (2022 में शेयरधारकों की बैठक में अपना कार्यकाल समाप्त होने तक बोर्ड के सदस्य बने रहेंगे। ट्विटर ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि अग्रवाल एक दशक से अधिक समय से कंपनी के साथ हैं और 2017 से सीटीओ के रूप में काम कर रहे हैं।
ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल, साफ्टवेयर इंजीनियर से CEO तक का सफर
माइक्रो ब्लागिंग प्लेटफार्म ट्विटर के सीईओ जैक डार्सी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भारत के पराग अग्रवाल ट्विटर के नए सीईओ होंगे। पराग आइआइटी बांबे से ग्रेजुएट हैं। उन्होंने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में डाक्टरेट की डिग्री ली है। पराग अग्रवाल वर्ष 2011 से ट्विटर में काम कर रहे हैं। उस समय कंपनी में एक हजार से भी कम कर्मचारी थे। उन्होंने 2017 में कंपनी के सीटीओ (चीफ टेक्नोलाजी आफिसर) का पद संभाला।ट्विटर में काम करने से पहले पराग माइक्रोसाफ्ट और याहू में काम कर चुके हैं। इस समय ग्लोबल टेक्नोलाजी कंपनियों में से अधिकांश की कमान भारतीय मूल के लोगों के हाथ में हैं। माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्या नडेला हैं।गूगल को सुंदर पिचाई चला रहे हैं। अब ट्विटर को पराग अग्रवाल आगे बढ़ायेंगे।
पिछले एक दशक से ट्विटर से जुड़े हुए हैं पराग अग्रवाल
ट्विटर के नये सीईओ पराग अग्रवाल पिछले एक दशक से ट्विटर से जुड़े हुए हैं। पराग अग्रवाल ने आइआइटी बाम्बे से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है। पराग अग्रवाल ने ट्विटर में इंजीनियर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी।र अब सीईओ का पद संभालने जा रहे हैं। सीईओ बनने से पहले अग्रवाल ट्विटर के चीफ टेक्नोलॉजी आफिसर (सीटीओ) थे। सीटीओ के रूप में पराग ट्विटर की तकनीकी रणनीति, उपभोक्ता और एआई की देखरेख का काम देखते थे। पराग अग्रवाल ट्विटर के ब्लूस्की का नेतृत्व कर रहे थे, जिसका उद्देश्य इंटरनेट मीडिया के लिए एक खुला और विकेंद्रीकृत मानक बनाना था।ट्विटर से पहले पराग अग्रवाल ने माइक्रोसाफ्ट, याहू और एटीएंडटी लैब्स के साथ भी काम किया है। PeopleAI के अनुसार पराग अग्रवाल की अनुमानित कुल संपत्ति 1.52 मिलियन डालर है।