यूपी: Hathras Case में CBI ने गाजियाबाद में दर्ज किया FIR, मुख्य आरोपी नेम्ड
सीबीआइ ने हाथरस के बूलगढ़ी गांव की दलित युवती के साथ गैंगरेप तथा पिटाई के मौत के मामले में गाजियाबाद में FIR दर्ज किया है। मामले के मुख्य आरोपी को FIR में नेम्ड किया गया है।
लखनऊ। सीबीआइ ने हाथरस के बूलगढ़ी गांव की दलित युवती के साथ गैंगरेप तथा पिटाई के मौत के मामले में गाजियाबाद में FIR दर्ज किया है। मामले के मुख्य आरोपी को FIR में नेम्ड किया गया है।
सीबीआइ की ओर से रविवार को नोटफिकेशन जारी कर केस की जांच अपने जिम्मे ले लिया था। सीबीआइ ने पुलिस स्टेशन चंदपा, जिला हाथरस (उत्तर प्रदेश) के सीसी नंबर- 136/2020 के पहले दर्ज मामले की जांच की। इसके बाद मुख्य आरोपित संदीप पुत्र गुड्डू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीबीआइ ने जांच के लिए गाजियाबाद यूनिट को यह केस सौंपा है। अब जल्द सीबीआइ की एक टीम हाथरस भी पहुंच सकती है। सीबीआइ सबसे पहले पुलिस व एसआइटी की जांच से जुड़े एवीडेंस को हासिल करेगी।
उल्लेखनीय है कि 14 सितंबर की घटना के बाद पीड़ित दलित युवती की 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पीटल में मौत हो गयी थी। मामले की व्यापक विरोध के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने केस की सीबीआइ जांच की अनुशंसा की थी।यूपी गवर्नमें हथरस केस की जांच एसआइटी गठित कर करवा रही है। मामले में सुप्रीम कोर्ट के साथ ही इलाहाबाद हाई कोर्ट तथा कोर्ट की लखनऊ बेंच में भी सुनवाई चल रही है।