Uttar Pradesh : Hapur में दूसरी जाति में शादी की तो भाई ने ही कर दिया बहन का मर्डर, रात में किया था अंतिम संस्कार, आरोपी अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में हाफिजपुर पुलिस स्टेशन एरिया के गांव रामपुर में दो मार्च की रात बीए की छात्रा की मर्डर करने वाले उसके सगे भाई और चचेरे भाई को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। युवती द्वारा दूसरी जाति के युवक से शादी करने की बात से आहत होकर भाईयों ने मर्डर केस को अंजाम दिया था। मर्डर में शामिल छात्रा के चचेरे भाई, सगी बहन और चाचा को पुलिस पहले ही अरेस्ट कर जेल भिजवा चुकी है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर मर्डर में प्रयुक्त बेडशीट व बाइक भी बरामद कर ली है।

Uttar Pradesh : Hapur में  दूसरी जाति में शादी की तो भाई ने ही कर दिया बहन का मर्डर, रात में किया था अंतिम संस्कार, आरोपी अरेस्ट

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में हाफिजपुर पुलिस स्टेशन एरिया के गांव रामपुर में दो मार्च की रात बीए की छात्रा की मर्डर करने वाले उसके सगे भाई और चचेरे भाई को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। युवती द्वारा दूसरी जाति के युवक से शादी करने की बात से आहत होकर भाईयों ने मर्डर केस को अंजाम दिया था। मर्डर में शामिल छात्रा के चचेरे भाई, सगी बहन और चाचा को पुलिस पहले ही अरेस्ट कर जेल भिजवा चुकी है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर मर्डर में प्रयुक्त बेडशीट व बाइक भी बरामद कर ली है।

यह भी पढे़ं:Jharkhand : सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा डेंटल इंस्टिट्यूट रिम्स को मान्यता दिया जाना ऐतिहासिक : डॉ. विवेक कुमार
यह मामला
एएसपी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि गांव रामपुर के रहने वाला अरुण अपनी बहन मीनाक्षी और सोनी के साथ रहता था। मीनाक्षी बीए सेकेंड इयर की स्टूडेंट थी। गांव के ही रहने वाले दूसरी जाति के एक युवक से मीनाक्षी का प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया था। कुछ माह पहले इसकी जानकारी अरुण और उसके परिजन को हो गई थी। परिजन मीनाक्षी की शादी दूसरी जगह कराना चाहते थे, लेकिन वह प्रेमी के साथ शादी करने की बात पर अड़ी हुई थी। इसी बात को लेकर दो मार्च की रात भाई-बहन के बीच विवाद हुआ था।  इसके बाद अरुण ने चचेरे भाई अनुज के साथ मिलकर दुपट्टे से गला दबाकर मीनाक्षी की मर्डर कर दी थी।
मर्डर में में मीनाक्षी की सगी बहन सोनी, चाचा धीरू और छतनू भी शामिल थे। छात्रा के बॉडी को बेडशीट में लपेटकर आरोपित बाइक पर रखकर शमशान घाट ले जाकर संस्कार कर दिया था। मामले में पुलिस ने सोनी, अनुज और धीरू को अरेस्ट कर जेल भिजवाया था, जबकि अरुण और छतनू फरार चल रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव रामपुर स्थित मंदिर के पास से दोनों आरोपितों को अरेस्ट कर लिया है। आरोपितों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।