धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के वासेपुर में 16 अक्तूबर की रात दो युवक सोहेल और साहिल की मर्डर के मुख्य आरोपित सद्दाम की कथित प्रेमिका का पुलिस ने धारा 164 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज कराया। युवती ने अपने बयान में बताया कि वह 10वीं क्लास में पढ़ती है। नौवीं में पढ़ने वाली उसकी एक दोस्त का भाई सद्दाम उसे पसंद करता था। मेरा उसके घर आना-जाना था। वह भी मेरे घर आती थी।
छात्रा ने कोर्ट में बताया कि सद्दाम ने उसे पीले रंग का सैमसंग का एक फोन सिम कार्ड के साथ बात करने के लिए दिया था। उसने सद्दाम के बारे में अपनी मां को बताया था। उसके घर वाले सद्दाम को पसंद नहीं करते थे। सद्दाम 14 अक्टूबर को उसके घर मोबाइल की बैटरी रखने आया था। कहा कि इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं थी। मेरा पड़ोसी सोहेल उसी समय रास्ते से गुजर रहा था। उसने सद्दाम को बैटरी रखते देख लिया था। सोहेल ने यह बात उसके भाई को बता दी। इसके बाद उसके भाई और सोहेल का सद्दाम के घर के पास ही स्थित आदिवासी स्कूल के सामने झगड़ा हो गया। इसकी जानकारी मेरे भाई ने घर आकर दी थी।
छात्रा ने कोर्ट में बताया है कि भाई ने कहा था कि सद्दाम ने बदला लेने की धमकी दी है। उसी दिन शाम में सद्दाम ने मुझे भी फोन पर बताया कि वह इस लड़ाई का बदला लेगा। मोहल्ले में 16 अक्टूबर की शाम को हल्ला सुनकर उसे पता चला कि सद्दाम ने सोहेल और उसके दोस्त साहिल का मर्डर कर दिया है। उसी दिन रात में सद्दाम ने फोन कर मुझे बोला कि उसने बदला ले लिया।
पहले साहिल को मारा, बाद में सोहेल की मर्डर
बैंक मोड़ पुलिस कस्टडी में सद्दाम अंसारी ने अपने बयान में बताया कि उसने पहले साहिल की मर्डर की थी। थोड़ी देर के बाद जब उसे ढूंढ़ते हुए सोहेल आया तो उसकी भी मर्डर कर दी। साहिल अंसारी 16 अक्टूबर की शाम सात बजे उसे सामने से आता दिखाई दिया। उस वक्त सद्दाम अपने घर से 25- 30 फीट दूर तीन मुहाने के पास खड़ा था। जैसे ही साहिल वहां पहुंचा तो सद्दाम ने उसके गर्दन सहित शरीर के अन्य भागों पर जोरदार वार कर मर्डर कर दी। थोड़ी देर के बाद मटकुरिया रोड वासेपुर की ओर से सोहेल अंसारी अपने दोस्त साहिल को ढूंढ़ते आया तो उसने उसकी भी उसी चाकू से हमला कर जान ले ली। उसके साथ उसके भाई शकील अंसारी, गुलाम मुस्तफा अंसारी एवं साकिब अंसारी भी थे। इसी दौरान शकील अंसारी उर्फ बैरिस्टर के दाहिने हाथ की एक अंगुली चाकू से कट गई।
चारों भाइयों ने कई लोगों के सामने की थी दोनों की मर्डर
सद्दाम ने पुलिस को बताया कि इन दोनों की मर्डर करते हुए उसे उसके घर की महिलाओं के अलावा वासेपुर के भी कई लोगों ने देखा था। आसपास के लोग यह देख डर गये। घटना के बाद सद्दाम ने खून लगी टीशर्ट खोल कर रख दिया। दूसरी टीशर्ट पहनकर करीमगंज की ओर पैदल भाग गया। मर्डर में इस्तेमाल चाकू को अपने घर के छज्जे पर छिपा दिया। सद्दाम अंसारी उर्फ कासिन, साकिब अंसारी उर्फ भोलू, गुलाम मुस्तफा अंसारी उर्फ मिस्टर और शकील अंसारी उर्फ बैरिस्टर ने पुलिस को दिए अपने इकबलिया बयान में सोहेल और उसके दोस्त साहिल की मर्डर का जुर्म कबूला है। बयान में बताया कि सद्दाम ने अपने भाइयों के साथ मिलकर दोनों की तीन मुहनिया के पास मर्डर कर दी। पूरी घटना सद्दाम के भाइयों के अलावा उसके घर के सभी सदस्यों ने देखी।
पुलिस को दिए बयान में मोहम्मद शकील अंसारी उर्फ बैरिस्टर ने बताया कि वह कारपेंटर का काम करता है। एक बहन स्कूल में पढ़ती है। उसी के स्कूल में सद्दाम की प्रेमिका पढ़ती है। कहा कि जब सद्दाम के साथ मारपीट की गई, उसके बाद घर में चर्चा के दौरान यह भी पता चला कि उनकी बहनों का साहिल और सोहेल पीछा करते रहते हैं। यह सुनकर सभी ने दोनों की मर्डर की प्लानिंग कर ली। उसके बाद सद्दाम ने अपने घर से दो चाकू खोज कर निकाला तथा अपने पास रख लिया। आसपास के लोगों ने भी दोनों का मर्डर होते देखा, पर हम छह भाइयों के खौफ से किसी ने कोई विरोध नहीं किया।