पश्चिम बंगाल हिंसा का आरोपित बिहार से अरेस्ट, शोभायात्रा में लहरा रहा था आर्म्स, मुंगेर से पुलिस ने पकड़ा

पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दिन हिंसा मामले में पुलिस ने एक आरोपित समित साव को बिहार के मुंगेर जिला से गिरफ्तार किया है। पश्चिम बंगाल में शोभायात्रा के दौरान उपद्रव फैलाने के बाद वह बिहार के मुंगेर जिला में अपने दोस्त के ठिकाने पर छिपकर बैठा था। हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के दौरान उसका आर्म्स लहराते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

पश्चिम बंगाल हिंसा का आरोपित बिहार से अरेस्ट, शोभायात्रा में लहरा रहा था आर्म्स, मुंगेर से पुलिस ने पकड़ा

पटना। पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दिन हिंसा मामले में पुलिस ने एक आरोपित समित साव को बिहार के मुंगेर जिला से गिरफ्तार किया है। पश्चिम बंगाल में शोभायात्रा के दौरान उपद्रव फैलाने के बाद वह बिहार के मुंगेर जिला में अपने दोस्त के ठिकाने पर छिपकर बैठा था। हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के दौरान उसका आर्म्स लहराते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad:  बंद माइंस से मिला अमन सिंह के गुर्गे आनंद वर्मा का बॉडी, मां ने पुलिस पर लगाया मर्डर कराने का आरोप

पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार को उसे मुंगेर के कासिम बाजार पुलिस स्टेशन एरियासे अरेस्ट किया है। पश्चिम बंगाल की पुलिस मेडिकल जांच कराकर सुमित को कोर्ट में पेशी के बाद ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गया। आरोपित सुमित शाह  को पुलिस ने कासिम बाजार पुलिस स्टेशन एरिया के मक्ससपुर इलाके में उसके दोस्त के यहां से दबोचा है।

पश्चिम बंगाल निवासी सुमित रामनवमी के बाद वह मुंगेर जिले के धरहरा ब्लॉक के बंगलवा में रिश्तेदार के यहां आया था। रिश्तेदार से मिलने के बाद यह कासिम बाजार पुलिस स्टेशन एरिया में अपने दोस्त के यहां रह रहा था। पश्चिम बंगाल की पुलिस सोमवार की देर रात मुंगेर पहुंची और कासिम बाजार पुलिस की मदद से आरोपी सुमित साव को अरेस्ट किया। मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने आरोपित के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। 


लगातार पांचवें दिन बंगाल में जारी है हिंसा
पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दिन शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हावड़ा, हुगली समेत कई हिस्सों में माहौल तनावपूर्ण है। राज्य सरकार ने धारा 144 लागू कर इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी। हुगली जिला मंगलवार को भी हिंसा की आग में सुलगता रहा। लोगों के एक समूह ने सोमवार की देर रात रिशरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक पर बड़े देसी बम फेंकना शुरू कर दिया। कुछ उपद्रवियों ने रेलवे ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों पर पथराव किया। स्टेशन के पास एक वाहन में आग लगा दी। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।