तेजस्वी यादव को जब पटना के डीएम नहीं पहचान पाये, फोन पर कहा-हम तेजस्वी यादव बोल रहे हैं, DM साहब', वीडीओ वायरल
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा पटना के डीएम को किया गया एक फोन कॉल्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडीओ में वे पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में जैसे ही डीएम को पता चलता है कि कॉल तेजस्वी का है उनका टोन बदल जाता है।
पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा पटना के डीएम को किया गया एक फोन कॉल्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडीओ में वे पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में जैसे ही डीएम को पता चलता है कि कॉल तेजस्वी का है उनका टोन बदल जाता है।
प्रारंभ में डीएम सिंह ये समझ नहीं पाते हैं कि उनकी बात बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से हो रही है। डीएम कॉल को गंभीरता से नहीं लेते हैं। लेकिन जैसे ही तेजस्वी उन्हें अपना परिचय देते हैं, डीएम चंद्रशेखर सिंह 'सर' कह कर संबोधित करना शुरू कर देते हैं। डीएम का यह जवाब सुनते ही वहां मौजूद लोग ताली बजाने लगते हैं और जिंदाबाद का नारा गुंजने लगता है।
उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव बुधवार की देर शाम टीईटी अभ्यर्थी प्रदर्शन स्थल इको पार्क पहुंचे थे। राजधानी पटना के गर्दनीबाग में मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। उन्हें वहां से हटा दिया गया था। पुलिस ने ठंड में उनके टेंट-शामियाने को उजाड़ दिया। धरना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी नियोजित शिक्षक अभ्यथियों के साथ थे। बाद में तेजस्वी की पहल पर गुरुवार को सुबह 10 बजे से धरना देने की प्रशासनिक अनुमति मिली। तेजस्वी यादव ईको पार्क से गर्दनीबाग धरना स्थल तक नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ गये थे। तेजस्वी वहां पहुंचकर टीईटी अभ्यर्थियों की समस्या सुनी।
तेजस्वी ने डीजीपी और चीफ सेकरेटरी से बात की और टीईटी अभ्यर्थियों के लिए गर्दनीबाग में धरना देने के लिए इजाजत की मांग की।इसी दौरान तेजस्वी यादव ने पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह को भी कॉल किया। प्रारंभ में डीएम को पता नहीं चला कि उनकी बात तेजस्वी यादव से हो रही है। लेकिन जैसे ही उन्होंने कहा कि हम तेजस्वी यादव बोल रहे हैं डीएम साहब... तो डीएम ने तुरंत सर कहते हुए संबोधित किया। कहा कि आप डॉक्यूमेंट्स भेज दीजिए, हम जरूरी कार्यवाही करेंगे।
वायरल वीडियो की बातचीत
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में तेजस्वी यादव पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह से बात करते दिख रहे हैं। वहां आसपास नियोजित शिक्षक अभ्यर्थी खड़े हैं। तेजस्वी कहते हैं, ''ये लोग कह रहे हैं कि इन्हें धरना देने की अनुमति नहीं दी जा रही है। ऐसा क्यों?'' तेजस्वी आगे सवाल करते हैं कि क्या इन लोगों को धरना देने के लिए रोज अनुमति लेनी होगी? पुलिस ने इनपर लाठीचार्ज किया है। इनके भोजन को फेंक दिया है। इन्हें भगा दिया है।
तेजस्वी ने कहा कि इनमें सें कुछ अभी मेरे साथ ईको पार्क में हैं। शिक्षक केवल धरना देने के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करना चाहते हैं। इनका आवेदन वॉट्सएप पर भेज देते हैं, कृपया अनुमति दे दीजिए। इसपर डीएम ने कहा कि वे मामले को देखेंगे। तेजस्वी ने पूछा कि कब तक अनुमति मिल जाएगी। अब तेवर में आए डीएम ने सवाल किया, ''कब तक का मतलब? आप मुझसे सवाल करेंगे?'' इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि वे तेजस्वी यादव बोले रहे हैं।तेजस्वी के परिचय देने के बाद कुछ पलों के मौन के बाद डीएम ने कहा, ''अच्छा, सर-सर। इसपर नियोजित शिक्षक अभ्यर्थी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।