SAIL जूनियर ऑफिसर के लिए हुई लिखित परीक्षा कैंसिल
सेल में जूनियर ऑफिसर के लिए हुई परीक्षा कैंसिल हो गयी है। बोकारो बीएसएल सहित सेल में कार्यरत सक्षम व योग्य स्टाफ को अफसर पोस्ट पर प्रमोशन के लिए छह नवंबर को बोकारो सहित देश भर में 14 सेंटर पर लिखित एग्जाम लिया गया था।
नई दिल्ली। सेल में जूनियर ऑफिसर के लिए हुई परीक्षा कैंसिल हो गयी है। बोकारो बीएसएल सहित सेल में कार्यरत सक्षम व योग्य स्टाफ को अफसर पोस्ट पर प्रमोशन के लिए छह नवंबर को बोकारो सहित देश भर में 14 सेंटर पर लिखित एग्जाम लिया गया था।
यह भी पढ़ें:बिहार: 32 IPS अफसरों का प्रमोशन, चार को ADG, नौ को IG और आठ को DIG को बनाया गया
सेल की ओर से एग्जाम कैंसिल करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। सेल के सीनीयर पर्सनल मैनेजर प्रवीण सिंह की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि छह नवंबर को आयोजित लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार इंटरव्यू के लिए लघु-सूचीबद्ध उम्मीदवारों की सूची 19 दिसंबर को अधिसूचित की गयी थी। रिजल्ट के मूल्यांकन और तैयारी में कुछ विसंगतियां बाद में सेल के संज्ञान में आयी हैं। इसका संज्ञान लेते हुए छह नवंबर को सभी 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित लिखित परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। अब पुन: परीक्षा होगी।
सेल के डीपी ने बीएसएल सीजीएम-इंचार्ज पर्सनेल को लिखा पत्र
सेल के डीपी केके सिंह ने शुक्रवार को बीएसएल सीजीएम-इंचार्ज पर्सनेल पवन कुमार को एक पत्र लिखा है। श्री कुमार ने लिखित परीक्षा के दौरान ही कुछ त्रुटियों, कुछ अनियमितता व कुछ कर्मियों की शिकायत से सेल मैनेजमेंट को अवगत कराया था। इसके बाद सेल को भी कुछ शिकायत व कुछ विसंगतियां मिली थी। इसी का संज्ञान लेते हुए लिखित परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। पुन: परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी अलग से दी जायेगी।