Google Play Store से हटाये गये 17 डैंजर ऐप्स, फोन से जल्द करें डिलीट
गूगल ने जुलाई और सितंबर के दूसरे वीक के दौरान प्ले स्टोर से 17 ऐप्स को हटाया है। ये ऐप्स मैलवेयर इन्फेक्टेड थे। जुलाई में प्ले स्टोर से 11 जबकि छह ऐप्स को कुछ दिन पहले ही बैन किया है। ये 17 ऐप्स अब गूगल पर उपलब्ध नहीं हैं। इन्हें डाउनलोड नहीं किया जा सकता।
नई दिल्ली। गूगल ने जुलाई और सितंबर के दूसरे वीक के दौरान प्ले स्टोर से 17 ऐप्स को हटाया है। ये ऐप्स मैलवेयर इन्फेक्टेड थे। जुलाई में प्ले स्टोर से 11 जबकि छह ऐप्स को कुछ दिन पहले ही बैन किया है। ये 17 ऐप्स अब गूगल पर उपलब्ध नहीं हैं। इन्हें डाउनलोड नहीं किया जा सकता।
प्ले स्टोर से जिन 17 ऐप्स को हटाया गया है वे सभी Joker नाम के मैलवेयर के एक नये वेरियंट से अफेक्टेड थे। Check Point के रिसर्चर्स ने जुलाई में इन मैलवेयर ऐप्स का पता लगाया था। गूगल वर्ष 2017 से इन ऐप्स को ट्रैक कर रहा है। इन 11 ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाए जाने के बाद Joker मैलवेयर एक नये रूप में गूगल प्ले स्टोर पर छह दूसरे ऐप्स के तौर पर आया। अब इन छह ऐप्स को भी हटा दिया दया है। साइबर सिक्यॉरिटी फर्म Pradeo के मुताबिक, इन छह ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाये जाने से पहले लगभग दो लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है।
प्ले स्टोर से हटाए गए 17 ऐप्स
com.relax.relaxation.androidsms
com.cheery.message.sendsms
com.peason.lovinglovemessage
com.imagecompress.android
com.contact.withme.texts
com.hmvoice.friendsms
com.file.recovefiles
com.LPlocker.lockapps
com.remindme.alram
com.training.memorygame
Convenient Scanner 2
Fingertip GameBox
Push Message- Texting & SMS
Emoji Wallpaper
Separate Doc Scanner
Safety AppLock
उक्त सभी 17 ऐप्स अब प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं। इनमें से कोई भी ऐप स्मार्टफोन में मौजूद है तो उसे तत्काल डिलीट कर दें।इन ऐप्स को इन्फेक्ट करने वाले Joker मैलवेयर एक मैलिशस बॉट है जिसे fleeceware के तौर पर कैटिगराइज किया गया है। इस मैलवेयर का मेन वर्क क्लिक्स बटोरना और एसएमएस को इंटरसेप्ट करना है ताकि यूजर्स को बिना पता चले उनकी इच्छा के बिना पेड प्रीमियम सर्विसेज सब्सक्राइब कराई जा सके।
जोकर छोटे से छोटे कोड का इस्तेमाल करता है। यह कोई निशान नहीं छोड़ता जिससे इसे डिटेक्ट करना मुश्किल होता है।इससे पहले गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा था कि प्ले स्टोर पर नई नीतियां आईं हैं। जिनसे प्ले स्टोर पर मैलिशस ऐप्स का रहना मुश्किल होगा।