धनबाद में 11 सितंबर को 45 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 3759 पहुंची
धनबाद जिले में 11 सितंबर शुक्रवार को 45 नये कोरोना पॉजिटिव पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3759 पहुंच गयी है।
- तीन हजार कोरोना पेसेंट ठीक हुए
- जिले में कोरोना अब तक 36 की मौत
- बाघमारा में पांच कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
- 40 एरिया कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुक्त
धनबाद। जिले में 11 सितंबर शुक्रवार को 45 नये कोरोना पॉजिटिव पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3759 पहुंच गयी है।
कोयला राजधानी में शुक्रवार को हीरापुर से दो, डीआरएम ऑफिस से एक, एशियन जालान हॉस्पीटल से एक, हाउसिंग कॉलोनी से दो, बेकारबांध से दो, सीएमपीएफ कॉलोनी से एक, सरायढेला से एक, स्टील गेट से एक, नीलांचल कॉलोनी से एक, सहयोगी नगर से एक, कोलाकुसमा से एक, कोयला नगर से तीन, पीएमसीएच से एक पॉजिटिव मिले हैं। बैंक मोड़ से दो, मटकुरिया से तीन, धनसार गांधी रोड से एक, मनईटांड़ से एक, झरिया बाजार से दो, डिगवाडीह से चार, बरवाअड्डा उदयपुर से एक, गोविंदपुर बाजार से ए पेसेंट मिले हैं। निरसा से एक, चिरकुंडा से एक, मैथन से एक, निरसा पुलिस स्टेशन से एक व गोमो रेल पुलिस स्टेशन से एक संक्रमित मिले हैं।
बाघमारा में पांच कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
बाघमारा ब्लॉक में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। खरखरी 307, छाताबाद चार नंबर, छाताबाद (मलकेरा रोड), निचितपुर 240 तथा कैलूडीह (छाताबाद 10 नंबर) में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
40 एरिया कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुक्त
एसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्याम नारायण राम ने 40 क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।
धनबाद में वसंत विहार कॉलोनी नियर कब्रिस्तान धनसार, गांधी रोड नियर नटराज टावर, गोपाल कंपलेक्स डी ब्लॉक बैंक कॉलोनी स्टील गेट, हाउसिंग कॉलोनी रोड नियर धन्वंतरि क्लीनिक, मनईटांड नियर बजरंगबली मंदिर, नियर बरमसिया मिडिल स्कूल में 2, शांति टावर हाउसिंग कॉलोनी पंडित क्लीनिक रोड, श्री मंगला टावर बेकारबांध, भिस्तीपाड़ा एचई स्कूल रोड नियर बजरंगबली मंदिर, भूली क्वाटर नियर पानी टंकी, गणपति अपार्टमेंट शास्त्री नगर ईस्ट, हीरक रोड नियर बजरंगबली ट्रैक्टर शोरूम, मुरली नगर नियर दुलारी सदन, नियर धनसर थाना, कोऑपरेटिव कॉलोनी नियर लिटिल स्कूल नूतनडीह, पुलिस लाइन प्रेमचंद नगर रोड नियर प्रायमरी स्कूल, माडा कॉलोनी नियर शिव शक्ति मंदिर, रिफ्यूजी कॉलोनी नियर पैट्रोल पंप मनाईटांड को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया गया है।
झरिया में सोखरा कुल्ही नियर काली मंदिर भौंरा, महतो बस्ती नियर संतोषी मंदिर भौंरा, पुटकी में छोटा पुटकी, एकड़ा, गोधर में 2, सीजुआ में 2, धोबनी, कारीटांड, बाघमारा में तेलमच्चो, कुंजी, बीसीसीएल क्वाटर मुनिडीह, कलियासोल में गोराई टोला आंखद्वारा पंचायत, कतरास मेंकांको तथा सलानपुर, तोपचांची में सिक लाइन रेलवे क्वाटर को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।