धनबाद में 174 कोरोना संक्रमित मिले, एक की मौत, एमएलए राज सिन्हा पॉजिटिव, हुए होम आइसोलेट
कोयला राजधानी धनबाद में 18 अप्रैल रविवार को 174 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 45 संक्रमित ठीक हुए हैं। एक कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है। वहीं बीजेपी के धनबाद एमएलए राज सिन्हा भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। एमएलए ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।
- जिले में 45 संक्रमित ठीक हुए
- Coronavirus संक्रमितसालुकचापड़ा के फार्मासिस्ट सुनील की इलाज के दाैरान पटना में माैत
- IIT ISM में कोरोना विस्फोट, 30 अप्रैल तक कैंपस में बाहरी लोगों के इंट्री पर बैन
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में 18 अप्रैल रविवार को 174 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 45 संक्रमित ठीक हुए हैं। एक कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है। वहीं बीजेपी के धनबाद एमएलए राज सिन्हा भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। एमएलए ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9533 हो गयी है। इनमें से 8381 ठीक हो चुके हैं। कोरोना से 156 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अभी 996 एक्टिव केस हैं।
धनबाद में आज एसएनएमएमसीएच के आरटी पीसीआर में 34, ट्रूनेट जांच में 111, रैपिड से हुए जांच में 28 और प्राइवेट लैब में हुए जांच में एक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। दामोदरपुर, सुगियाडीह, मिश्रित भवन, शास्त्री नगर, आजाद नगर, कुसुंडा, सरायढेला, शक्ति मंदिर, बैंक मोड़, मनईटांड़, सिंदरी से 11-11, हीरापुर से नौ, स्टील गेट से छह, कुसुम विहार, बरटांड़, धैया, गोविंदपुर मार्केट से पांच-पांच, झरिया मार्केट, मटकुरिया,भूईफोड़, कोयला नगर के चार-चार, बेकारबांध, कार्मिक नगर, सूर्या हाईलैंड, भूली, ऑफिसर कॉलोनी, राम कुंज नावाडीह से तीन-तीन, बरवाअड्डा, राजगंज, कतरास, कोर्ट मोड़, धनसार, लोयाबाद, बरमसिया, गांधी नगर से दो-दो,विकास नगर, पुटकी, सबोडीह, सहयोगी नगर, श्याम विहार कॉलोनी, केंदुआ, ठाकुर कुल्ही, बिशुनपुर, मेमको, तपोवन कॉलोनी, इनकम टैक्स कॉलोनी, पांडरपाला, गजुआटांड़, गांधी रोड, डिगवाडीह, झरिया पुलिस स्टेशन, बस्ता कोला, माडा कॉलोनी, कोयरीबांध, बलियापुर मार्केट, बारामुड़ी, तीलाटांड़, तेतुलमारी, निश्चितपुर, जीतपुर, गोमो, टुंडी मार्केट, जयनागढ, शंकरडीह, बेनागढिया से एक-एक, समेत अन्य जगहों से भी संक्रमित मिले हैं।
एमएलए राज सिन्हा पॉजिटिव
धनबाद के बीजेपी एमएलए राज सिन्हा कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। रविवार को रैपिड जांच वह संक्रमित मिले हैं। एमएसलए ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उनकी सोमवार को आरटीपीसीआर जांच होगी। उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों से कोरोना जांच कराने लेने की अपी लकी है। राज सिन्हा भी पिछले दस दिनों से मधुपुर में चुनाव प्रचार कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया हूँ।
राज सिन्हा ने रविवार की रात ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अपने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना जांच कराने की सलाह दी है। सिन्हा काफी एक्टिव एरिया में हमेशा एक्टिव रहते हैं। पर डे सैकड़ों लोगों से मिलना-जुलना होता है। श्री सिन्हा एक दिन पहले सिंदरी के कोरोना संक्रमित एमएलए इंद्रजीत महतो को बोकारो एयरपोर्ट पर छोड़ने गये थे। हालांकि उन्हें कोरोना का संक्रमण कहां हुआ यह कहना मुश्किल है। राज सिन्हा कोयलांचल में कोरोना संक्रमित होने वाले तीसरे बीजेपी एमएलए हैं। इससे पहले बोकारो एमएलए बिरंची नारायण कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सिंदरी एमएलए इंद्रजीत महतो भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।इंद्रजीत महतो कोरोना से संक्रमित होने के बाद गंभीर हालत में हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद के यशोदा हॉस्पीटल में एयरलिफ्ट करना पड़ा है।
राज ले चुके कोरोना वैक्सीन का पहला टीका
एमएल राज सिन्हा कोरोना वैक्सीन का पहला टीका ले चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने धनबाद सदर अस्पताल में कोरोना का वैक्सीन लिया। वैक्सीन लेने के बाद वह कोरोना संक्रमित हुए हैं।
1033 रेल पैसेंजर्स की जांच में 36 मिले पॉजिटिव,193 बस यात्रियों की जांच में शून्य पॉजिटिव
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में ट्रू-नाट व आरटी पीसीआर से कोरोना जांच शुरू की गई है।इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 1033 पैसेंजर्स की जांच इंसिडेंट कमांडर बंधु कच्छप, उदय रजक, दीपमाला, अनुज बांडो व इंद्रभूषण सिंह के नेतृत्व में की गई। जांच के क्रम में 36 पैसेंजर पॉजिटिव मिले। बस स्टैंड पर 193 यात्रियों की जांच की गई। बस स्टैंड में सभी यात्री नेगेटिव मिले।
Coronavirus संक्रमित सालुकचापड़ा के फार्मासिस्ट सुनील की इलाज के दाैरान पटना में माैत
निरसा सीएचसी के अधीन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सालुकचपड़ा के फार्मासिस्टसुनील पासवान (53) की मौत शनिवार की रात पटना के एक प्राइवेट हॉस्पीटल में इलाज के दौरान हो गई। वह कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इलाज के लिए पटना गये थे। सुनील पासवान सालुकचपड़ा में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत थे। वर्ष 2020 से वे लगातार कोविड-19 में अपनी ड्यूटी कर रहे थे। वर्ष 2020 में मैथन चेक पोस्ट पर उनकी ड्यूटी कोरोना जांच में लगाई गई थी। अभी वह निरसा सीएचसी में कोरोना वायरस की जांच कार्य में लगे हुए थे। लोगों की कोरोना वायरस की जांच करते करते छह अप्रैल को खुद संक्रमित हो गये। वहयहां अकेले रहते थे, इसलिए उन्हें इलाज के लिए पटना भेजा गया। पटना में इलाज के दौरान शनिवार की रात उनकी मौत हो गई। वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र व दो पुत्री छोड़ गये हैं।
IIT ISM में कोरोना विस्फोट, 30 अप्रैल तक कैंपस में बाहरी लोगों के इंट्री पर बैन
आइआइटी आइएसएम में एक अफसर, प्रोफेसर समेत सात लोगों के कोरोना पॉजेटिव हो गये हैं। वहीं संस्थान में 400 सौ से भी अधिक स्टूडेंट्स हैं। कोरोना को लेकर अब आइआइटी आइएसएम में सतर्कता शुरू हो गई हैं। इंस्टीच्युट ने अब 30 अप्रैल तक कैंपस से बाहर आने-जाने पर पूरी तरह पबंदी लगा दी है। घरों में काम करने वाले पुरुष और महिलाओं के भी आने पर भी बैन लगा दिया है।
वहीं सोमवार से रोस्टर प्रणाली के तहत 50 परसेंट स्टाफ के साथ ऑफिस खोला जायेगा। कैंपस से बाहर रहने वाले आइएसएम के स्टाफ, रिसर्च स्कॉलर, प्रोजेक्ट स्टाफ के कैंपस आने पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया गया है। आइएसएम के जो मेंबर कैंपस के बाहर रहते हैं तो उन्हें शैक्षिणक गतिविधियों को अपने हिसाब से व्यवस्था करनी होगी ताकि शैक्षणिक गतिविधि में रूकावट नहीं आए।सभी कोरोना पॉजेटिव को ईडीसी के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए को डिप्टी डायरेक्टर ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। सभी ऑफिस तथा डिपार्टमेंट को रविवार तक बंद कर दिया गया है। इस दौरान कैंपस से बाहर रहने वाले कोई भी कर्मचारी, प्रोफेसर, रिसर्च स्कॉलर के कैंपस आने पर पूरी तरह रोक लगा दिया गया है। वहीं 15 तथा 16 अप्रैल के बदले 24 अप्रैल तथा एक मई को कार्य करना होगा। वहीं कैंपस में रहने वाले कर्मियों के रिश्तेदार यदि आते हैं तो उन्हें सात दिनों के आइसोलेशन में रहना होगा।