धनबाद जिले में 21 अप्रैल को रिकार्ड 252 कोरोना संक्रमित मिले, पांच की मौत, 105 स्वस्थ हुए
धनबाद जिले में बुधवार 21 अप्रैल को 252 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गई है। कोरोना को हराकर 105 लोग हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए हैं।
- स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर डीसी ने जारी किए दिशा निर्देश
धनबाद। जिले में बुधवार 21 अप्रैल को 252 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गई है। कोरोना को हराकर 105 लोग हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए हैं।
आज हीरापुर में 12, सरायढेला में आठ,बैंक मोड़ में नौ, स्टील गेट व भेलाटांड़ में छह-छह, बरटांड़ व जगजीवन नगर में पांच-पांच, धैया में चार,हाउसिंग कॉलोनी में चार, झरिया मार्केट में नौ, डिगवाडीह में छह, जामाडोबा में छह, सिंदरी में छह कोरोना पेसेंट मिले हैं।
जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10,107 हो गयी है। इनमें से 8649 ठीक हो चुके हैं। अब तक संक्रमण से 170 लोगों की मौत हुई है। जिले में अभी 1290 एक्टिव केस हैं।
166 रेल यात्रियों की जांच में 41 मिले पॉजिटिव,103 बस यात्रियों की जांच में शून्य पॉजिटिव
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में ट्रू-नाट व आरटी पीसीआर से कोरोना जांच शुरू की गई है।इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 1166 यात्रियों की जांच के क्रम में 41 यात्री पॉजिटिव मिले।बस स्टैंड पर 103 यात्रियों की जांच की गई। बस स्टैंड में सभी यात्री नेगटिव मिले।
बंगाल बोर्डर पर मैथन में जांच में 14 कोरोना संक्रमित मिले
झारखंड पश्चिम बंगाल बोर्डर के समीप एनएच टू जांच सेंटर बुधवार को जांच में 14 संक्रमित मिले हैं। चिरकुंडा चेक पोस्ट पर दो संक्रमित मिले हैं। मैथन में 296 व चिरकुंडा चेकपोस्ट पर 277 लोगों की जांच हुई। दोनों जगह मिलाकर 16 संक्रमित मिले हैं। मैथन स्थित झारखंड पश्चिम बंगाल सीमा पर मुकुल पेट्रोल पंप के समीप एनएच 2 पर चल रहे कोरोना जांच शिविर के कारण अधिकतर लोग मैथन डैम के रास्ते झारखंड में इंट्री कर रहे हैं।
कोरोना को हराकर 105 हुए डिस्चार्ज
आज कोरोनावायरस को हराकर 105 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती 105 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है और सभी पुरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। डीसी ने बताया सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है। साथ ही होम कोरेंटिन की अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेनेे, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर डीसी ने जारी किए दिशा निर्देश
कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए 22 अप्रैल 2021 से 29 अप्रैल 2021 तक मनाए जाने वाले *स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह* को लेकर डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने दिशा निर्देश जारी किये हैं। इस संबंध में डीसी ने कहा कि गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (आपदा प्रबंधन प्रभाग) झारखंड, रांची ने 22 अप्रैल 2021 की सुबह 6:00 बजे से 29 अप्रैल 2021 के सुबह 6:00 बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। इस अवधि में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा।
डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान दवाइयां, स्वास्थ्य संबंधी तथा मेडिकल इक्विपमेंट की दुकानें खुली रहेंगी। जन वितरण प्रणाली, पेट्रोल पंप, राशन दुकान, होलसेल राशन दुकान, फल, सब्जी, दूध, पशु चारा सहित अन्य खाद्य पदार्थ की दुकानें खुली रहेंगी। होटल में बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी लेकिन होटल से घरों तक होम डिलीवरी होगी। नेशनल एवं स्टेट हाईवे पर स्थित ढाबा खुले रहेंगे। कृषि कार्य एवं इससे जुड़ी सभी दुकानें खुली रहेंगी। खनन से जुड़े कार्य होते रहेंगे। सभी प्रकार के निर्माण कार्य (मनरेगा सहित) चलते रहेंगे। सभी दुकान जो निर्माण संबंधी गतिविधियों से जुड़ी हुई हैं। ई-कॉमर्स एवं पशु चिकित्सा दुकान, वाहन मरम्मत दुकान, कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस, भारत सरकार के कार्यालय, बैंक, एटीएम भी खुले रहेंगे। डीसी ने बताया कि इस अवधि में राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन, पेयजल एवं स्वच्छता, बिजली, पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन, समाहरणालय, म्युनिसिपल, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, ग्राम पंचायत, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, कोरियर सर्विस, टेलीकम्युनिकेशंस की सेवा जारी रहेगी।
इन गतिविधियों पर रहेगा बैन
सभी प्रकार के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा। सिर्फ विवाह में 50 तथा अंतिम संस्कार में अधिकतम 30 व्यक्तियों के उपस्थिति की अनुमति होगी। धार्मिक स्थल धार्मिक कार्य के लिए खुले रहेंगे लेकिन भीड़ नहीं होगी। धार्मिक जुलूसों सहित सभी जुलूस निषिद्ध होंगे। पांच से अधिक व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान पर एकत्र नहीं होंगे। स्कूलों / कॉलेजों/ आईटीआई / कौशल विकास केंद्रों / कोचिंग कक्षाओं / प्रशिक्षण कक्षाओं / प्रशिक्षण संस्थानों सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। झारखंड सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। सभी आईसीडीएस केंद्र बंद रहेंगे। सभी मेलों और प्रदर्शनियों, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स पर प्रतिबंध रहेगा। सभी स्टेडियम / व्यायामशाला / स्विमिंग पूल / पार्क बंद रहेंगे। ट्रेन या एरोप्लेन से यात्रा करने वालों को अपने साथ यात्रा के वैध दस्तावेज तथा वैध पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। बिना मास्क / फेस कवर के किसी भी व्यक्ति को किसी भी सरकारी कार्यालय / धार्मिक स्थान / पूजा स्थल / रेलवे स्टेशन / बस / टैक्सी / ऑटो रिक्शा / किसी अन्य सार्वजनिक स्थान जैसे दुकान आदि में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
उन्होंने कहा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन और सहयोग करना होगा। जिला प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए कृत संकल्प है। मेडिकल फैसिलिटी को निरंतर बढ़ाने और बेहतर करने के लिए प्रयत्नशील है। लोगों को अनावश्यक रूप से घबराने की जरूरत नहीं। राज्य सरकार और जिला प्रशासन की गाइडलाइन, सूचना एवं निर्देशों का पालन करते रहे और अपने को सुरक्षित रखें।