आर्यन खान केस में समीर वानखेड़े के खिलाफ होगी कार्रवाई, सेंट्रल गवर्नमेंट ने दिये जांच के आदेश
क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान समेत अन्य को क्लीन चिट मिलने मामले में एनसीबी के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीनर वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई होगी। सेंट्रल गवर्नमेंट ने वानखेड़े के खिलाफने डिपार्टमेंटल जांच का आदेश दिया है।
नई दिल्ली। क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान समेत अन्य को क्लीन चिट मिलने मामले में एनसीबी के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीनर वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई होगी। सेंट्रल गवर्नमेंट ने वानखेड़े के खिलाफने डिपार्टमेंटल जांच का आदेश दिया है।
Axix Bank ने अकाउंट होल्डर को दिया झटका, सेविंग अकाउंट पर सर्विस चार्ज बढ़ाया, बदले कई नियम
यह जांच सेंट्रल होम मिनिस्टरी के कहने पर करवाई जा रही है। दोषी साबित होने पर वानखेड़े के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है। आर्यन केस में विवादों में घिरने के बाद उन्हें DRI में ट्रांसफर कर दिया गया है।ANI की रिपोर्ट के अनुसार, यह पता चला है कि सरकार ने सक्षम अफशरों को आर्यन खान ड्रग्स मामले में एक्स NCB अफसर समीर वानखेड़े की गलत जांच के लिए उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है। समीर वानखेड़े के फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है।
NCB जांच में गड़बड़ी: डीजी
क्रूज ड्ग्स केस में NCB की साख पर उठे सवाल के बाद DG एसएन प्रधान ने मीडिया से कहा कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है। सबूत मिले तो पूरक (सप्लीमेंट्री) चार्जशीट दयार की जायेगी। डीजीने यह भी कहा कि इस मामले में NCB की पहली टीम (समीर वानखेड़े) ने जांच के दौरान कई लापरवाही बरती है। इसलिए दोषी येए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
NCB डीजी ने भी दिए जांच के संकेत
डीजी एसएन प्रधान ने कहा अगर पहली जांच टीम से गलती नहीं होती तो SIT जांच टेक ओवर क्यों करती? कुछ तो कमियां रह गईं तभी तो SIT ने केस लिया। इन कमियों को दूर करने के लिए या फिर कम से कम आगे की कार्रवाई सही हो, इसको ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गई। NCB डीजी ने संकेत दिये हैं कि रेड और जांच के दौरान चूक के आरोप में क्रूज पर रेड करने वाले NCB के अफसरों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जा सकती है।
आर्यन समेत छह को मिली क्लीन चिट
क्रूड ड्रग्स केस में NCB ने छह हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें 20 में से 14 आरोपियों के नाम हैं। इसमें आर्यन का नाम शामिल नहीं है। आर्यन के अलावा इस केस में गिरफ्तार एविन शाहू, गोपाल जी आनंदो, समीर साईघान, भास्कर अरोड़ा और मानव सिंघली का नाम सबूत न होने के चलते चार्जशीट में शामिल नहीं है। मामले में जांच एजेंसी तय समय में चार्जशीट दाखिल करने में नाकाम रही थी। इसके बाद कोर्ट ने मार्च में इसे दो माह का अतिरिक्त समय दिया था। उल्लेखनीय है कि एनसीबी ने आर्यन खान समेत 19 अन्य लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया था। एनसीबी ने दो अक्टूबर को आर्यन को मुंबई के तटीय इलाके में एक क्रूज जहाज से अरेस्ट किया था।