बिहार में भी खुले में नमाज पर लगे रोक, देश को पाकिस्तान नहीं बनने देंगे: बीजेपी एमएलए हरिभूषण ठाकुर बचौल
अपने बयानों के लिए चर्चित बीजेपी एमएलए हरिभूषण ठाकुर बचौल ने हरियाणा की तरह बिहार में भी में खुले में नमाज पर रोक की मांग कर दी है। उन्होंने कहा है कि बिहार में भी खुले में नमाज पढ़ने पर रोक लगनी चाहिए। बीजेपी एमएलए के इस बयान पर सियासत गरमा सकता है।
पटना। अपने बयानों के लिए चर्चित बीजेपी एमएलए हरिभूषण ठाकुर बचौल ने हरियाणा की तरह बिहार में भी में खुले में नमाज पर रोक की मांग कर दी है। उन्होंने कहा है कि बिहार में भी खुले में नमाज पढ़ने पर रोक लगनी चाहिए। बीजेपी एमएलए के इस बयान पर सियासत गरमा सकता है।
घर में या मस्जिद में पढ़ें नमाज
बिस्फी एमएलए कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जो किया है, उसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। बिहार में वे इसको लेकर पहल करेंगे। मीडिया से बातचीत में एमएलए ने कहा कि जिस तरह हरियाणा की सरकार ने खुले में नमाज पर रोक लगाई है, बिहार में भी वैसा होना चाहिए। खुले में और सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगना चाहिए। बचौल ने कहा कि शुक्रवार को सड़कों को जाम कर देना, सड़क पर नमाज पढ़ना, ये कैसी पूजा पद्धति है। अगर आस्था की बात है घर में या मस्जिद में नमाज पढ़ें।
मीडिया द्वारा यह पूछने पर कि क्या इन सबसे माहौल खराब नहीं होगा, एमएलए ने कहा कि यह सब नहीं रोका गया तब माहौल खराब होगा। 75 वर्ष पहले भारत-पाकिस्तान का धर्म के आधार पर विभाजन हुआ। लेकिन मुद्दा आज भी वहीं का वहीं है। अब भी नहीं संभले तो हमारी संततियां माफ नहीं करेगी।
सीएम नीतीश कुमार माने न माने, ये तो उनपर
क्या बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस बात को मानेंगे, एमएलए ने कहा कि वे माने न मानें लेकिन पूरी दुनियां इसे मान रही है। इस्लाम धर्मावलंबी किस तरह कर रहे हैं यह सब देख रहे हैं। इस्लामीकरण की अंतरराष्ट्रीय साजिश है। भारत को पाकिस्तान बनाने की साजिश है। उन्होंने यह भी कहा कि कई लोग ऐसे हैं जो भारत का खाकर पाकिस्तान का गुणगान करते हैं। बिहार में ही नहीं देखे वंदे मातरम गाने से परहेज है। वंदे मातरम में फल, हवा, हरियाली की वंदना है। लेकिन ये नहीं गायेंगे। यह कौन सी मानसिकता है। इसे समय रहते नहीं रोका गया तो देश को बड़ी हानि होगी। बीजेपी एमएलए ने फिर दुहराया कि देश के 99 परसेंट मुसलमानों के पूर्वज हिंदू थे। ये कन्वर्टेड हैं। डीएनए टेस्ट करा लीजिए।