भागलपुर: रिटायर्ड प्रोफेसर के बेटे की मर्डर, फोन कर घर से बाहर बुलाया, मां के सामने ही मारी गोली
भागलपुर जिले के तातारपुर पुलिस स्टेशन एरिया के अमीर हसन लेन में टीएमबीयू में पीजी बॉटनी के रिटायर प्रोफेसर डॉ. शहाब अहमद के बेटे सैफ शहाब (26) की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी है। सैफ को घर के गेट पर शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे मां के सामने गोली मारी गयी।
भागलपुर। जिले के तातारपुर पुलिस स्टेशन एरिया के अमीर हसन लेन में टीएमबीयू में पीजी बॉटनी के रिटायर प्रोफेसर डॉ. शहाब अहमद के बेटे सैफ शहाब (26) की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी है। सैफ को घर के गेट पर शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे मां के सामने गोली मारी गयी।
उत्तर प्रदेश: आइपीएस बताकर ज्वैलर्स से हड़पे तीन करोड़ रुपये के ज्वेलरी, एसटीएफ ने लखनऊ से दबोचा
बताया जाता है कि बदमाशों ने कॉल कर बीसीए फाइनल ईयर के स्टूडेंट सैफ को बुलाया। घर से निकलते ही बाइक सवार बदमाशों ने सिर में पीछे से गोली मार दी। आनन-फानन में परिजन सैफ को लेकर मायागंज हॉस्पीटल डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि बाइक से तीन बदमाश आये थे। बदमाशों ने पहले गेट खटखटाया। दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर सैफ की मां शेरुण निशा बाहर निकली और पूछा कि कौन है। वह समझ गयी कि कोई लफंगा है, इसलिए गेट नहीं खोला। खटखटाने पर गेट नहीं खुला तो बदमाश ने सैफ के मोबाइल पर कॉल कर उसे बाहर बुलाया। सैफ जैसे ही बाहर निकला, उसकी मां भी पीछे से निकल गयी। बिजली गुल थी। कुछ ही सेकेंड की बातचीत के बाद बाइक पर पीछे बैठे लड़के ने मुड़कर सैफ को गोली मार दी। मां के सामने ही बेटा गोली लगते ही जमीन पर गिर पड़ा। उसे गोली लगते ही उसकी मां जोर से चिल्लाने लगी। इसके बाद कुछ लोग इकट्ठा हो गये। तीनों बाइक सवार बदमाश नगर निगम के गोदाम की ओर मेन रोड पर भाग निकले।
पहले सैफ को दोस्त के पास पहुंचे थे तीनों बदमाश
सैफ को खोज रहे तीनों बदमाश जपहले ब्बारचक में रहने वाले उसके एक दोस्त विक्की के पास पहुंचे थे। विक्की से सैफ के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसे सैफ के बारे में नहीं पता। वहां से तीनों सैफ के घर की तरफ निकल गये। विक्की ने सैफ को मोबाइल पर मैसेज कर कहा किसी भी हाल में घर से नहीं निकलना। जब विक्की ने मैसेज किया तो सैफ उस समय मोबाइल पर मूवी देख रहा था। इस कारण वह विक्की का मैसेज नहीं पढ़ सका। बदमाश का कॉल आने पर घर से निकल गया। परिजन सैफ की मर्डर के पीछे कोई भी कारण नहीं बता रहे।
घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात, एएसपी सिटी पूरन झा और तातारपुर इंस्पेक्टर एसके सुधांशु घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की। पुलिस सैफ को मैसेज करने वाले विक्की नाम के युवक से पूछताछ की तो उसने एक बदमाश की पहचान बता दिया। पुलिस आरोपियों की खोज में रड कर रही है।
विक्की कुछ ही दिन पहले जेल सेआया है बाहर
पुलिस प्रारंभिक छानबीन में जानकारी मिली है सैफ की कुछ गलत लड़कों से संपर्क हो गया था। जिस विक्की ने सैफ को घर से नहीं निकलने को लेकर मैसेज किया था वह कुछ ही दिन पहले जेल से छूटकर आया है। तातारपुर पुलिस ने उसे बाइक चोरी के आरोप में जेल भेजा था। गलत लोगों से संपर्क के कारण परिजनों ने सैफ को पढ़ाई के लिए दिल्ली भेजा दिया था। कोरोना काल में र लॉकडाउन कारण सैफ वापस लौट गया जिसके बाद डिस्टेंस एजुकेशन के तहत उसका एडमिशन करा दिया गया।