बिहार: DMCH यानी 'डरावना मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल' यह है सुशासन की हेल्थ सिस्टम

बिहार गवर्नमेंट कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए तरह-तरह के दावे कर रही है। दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल की फोटो बिहार की हेल्थ सिस्टम की पोल खोल रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने DMCH कैंपस का एक वीडियो जारी किया है। इसमें हॉस्पीटल कैंपस में जलजमाव और सुअरों को घूमते देखा जा सकता है। 

बिहार: DMCH यानी 'डरावना मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल' यह है सुशासन की हेल्थ सिस्टम
  • डीएमसीएच का पुराना बिल्डिंग खंडहर में तब्दील
  • हल्की बारिश में ही कैंपस में फैल गयी बदबू
  • घूम रहे हैं सूअर घूमते पेसेंट का इलाज जारी,पूरा वार्ड फुल 

दरभंगा। बिहार गवर्नमेंट कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए तरह-तरह के दावे कर रही है। दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल की फोटो बिहार की हेल्थ सिस्टम की पोल खोल रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने DMCH कैंपस का एक वीडियो जारी किया है। इसमें हॉस्पीटल कैंपस में जलजमाव और सुअरों को घूमते देखा जा सकता है। 

वीडीओ जारी होने के बाद दरभंगा डीडीसी ने सफाई देते हुए कहा कि दरभंगा के डीडीसी ने कहा कि निर्माण और तकनीकी कारणों से पुराने बिल्डिंग में कोविड वार्ड शुरू नहीं किया जा सका। नये बिल्डिंग में कोविड पेसेंट को एडमिट कर इलाज किया जा रहा है। मगर कोरोना के अलावा भी बहुत सारी बीमारियां इस धरती पर है।


मिथिलांचल की 'जीवन रेखा' है डीएमसीएच
दरभंगा मेडिकल कालेज को मिथिलांचल और कोसी की लाइफलाइन कहा जाता है। मिथिलांचल के रहनेवाले लोगों के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल आखिरी उम्मीद की तरह है। डीएमसीएच का पुराना बिल्डिंग बिल्कुल जर्जर हो चुका है। यह बिल्डिंग डरावना व भूतहा दिख रहा है। चारों तरफ गंदगी का अंबार है। सूअर घूमते रहते हैं। इस बिल्डिंग में हॉस्पीटल चल रहा है। पेसेंट एडमिट हैं। डॉक्टर व नर्स अपनी सेवा दे रहे हैं। डीएमसीएच के डॉक्टरों के पास कोई उपाय नहीं है। पेसेंट बेचारा  बस किसी तरह स्वस्थ हो जाना चाहता है। फोटो से पता चलता है कि जिला से स्टेट की राजधानी तक दरभंगा मेडिकल कॉलेज के लिए सिस्टम ध्यान नहीं है। पटना से लेकर दरभंगा हॉस्पीटल के लिए करोड़ों का फंड होता है। लेकिन डीएमसीएच के लिए यह सब नहीं है।  फोटो से डीएमसीएच के पुराने बिल्डिंग को 'डरावना मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल' कहा जा सकता है। 

स्वस्थ आदमी भी बीमार हो सकता है DMCH में
बारिश के कारण दरभंगा मेडिकल कालेज और हॉस्पिटल कैंपस में पानी जमा हो गया है। डीएमसीएच इस इलाके का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। यहां दरभंगा के अलावा आसपास के 8-10 जिलों के मरीज इलाज करवाने पहुंचते हैं। वर्तमान में कैंपस में में जगह-जगह जलजमाव, गंदगी का साम्राज्य है। सूअर घूमते नजर आ रहे हैं। कोरोना संक्रमितों का भी इलाज चल रहा है। हॉस्पीटल की हालात देखकर लगता है कि यहां स्वस्थ आदमी भी बीमार पड़ जायेगा।

चिदंबरम ने पूछा 'नीतीश कभी दरभंगा गये?' जबाव में संजय झा ने कहा- 'आपके जैसे सलाहकारों की वजह से कांग्रेस का विनाश'
पिछले दिनों एक्स सेंट्रल होम मिनिस्टर पी. चिदंबरम ने डीएमसीएच के हालात को लेकर टिप्पणी करते हुए नीतीश कुमार पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि क्या नीतीश 15 साल में दरभंगा नहीं गये हैं? नीतीश के खासमखास जल संसाधन व सूचना एवं जनसंपर्क मिनिस्टर संजय झा ने चिदंबरम के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने चिदंबरम के बयान पर कहा था कि उन्हें अपनी पार्टी की ओर ध्यान देना चाहिए।आपके जैसे सलाहकारों की वजह से कांग्रेस का विनाश हो रहा है।