बिहार: रक्सौल-नरकटियागंज रेल लाइन पर चलती ट्रेन में लगी आग, पैसेंजर्स में मची अफरातफरी, कूदकर बचायी जान
बिहार के मोतिहारी में रविवार को रक्सौल-नरकटियागंज रेल लाइन पर चलती पैसेंजर ट्रेन में आग लग गयी। सूचना मिलते ही ड्राइवर ने तत्काल ट्रेन रोक दी। चीफ-पुकार कर रहे पैसेंजर्स ने बोगी से कूदकर अपना जान बचायी। हालांकि किसी पैसेंजर और ड्राइवर कुछ नहीं हुआ है।
, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
पटना। बिहार के मोतिहारी में रविवार को रक्सौल-नरकटियागंज रेल लाइन पर चलती पैसेंजर ट्रेन में आग लग गयी। सूचना मिलते ही ड्राइवर ने तत्काल ट्रेन रोक दी। चीफ-पुकार कर रहे पैसेंजर्स ने बोगी से कूदकर अपना जान बचायी। हालांकि किसी पैसेंजर और ड्राइवर कुछ नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें:बिहार: रणक्षेत्र बना पटना का राजीव नगर, पुलिस पर हमला, सिटी एसपी समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी, हवाई फायरिंग
#WATCH बिहार: भेलवा रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह एक डीएमयू ट्रेन के इंजन में आग लग गई। ट्रेन रक्सौल से नरकटियागंज जा रही थी। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं, इंजन से आग कहीं और नहीं फैली। अग्निशमन अभियान जारी है। pic.twitter.com/MZTlmI79Zl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2022
ट्रेन के स्टाफ बोगियों में पहुंचे और लोगों को नीचे उतारा। इसके बाद इंजन से लगी बोगियों को अलग किया गया। अब इन बोगियों को दूसरे इंजन से जोड़कर नरकटियागंज ले जाया गया। ट्रेन में पैसेंजर भी पूरी तरह सुरक्षित बताये गये हैं। 05541 पैसेंजर ट्रेन रोज सुबह 5:10 बजे रक्सौल जंक्शन से खुली थी। ट्रेन जब रक्सौल के भेलाही के पुल संख्या 39 के पास पहुंची तो अचानक उसमें आग लग गई। वहां मौजूद रेलवे स्टाफ ने जब धुआं देखा तो पता लगा कि ट्रेन के इंजन में आग लगी है।हालांकि रेलवे स्टाफ के सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।
रेलवे स्टाफ ने समय रहते ट्रेन के इंजन को बोगी से अलग कर दिया। इस कारण अन्य बोगी में आग नहीं पकड़ सकी।रक्सौल स्टेशन सुपरिटेंडेट अनिल कुमार सिंह बताया कि रोज की तरह सुबह ट्रेन खुली थी। इसी बीच अचानक सूचना मिली कि ट्रेन के इंजन में आग लग गई है। समय रहते ट्रेन के इंजन को अलग कर दिया गया है।
ट्रेन के इंजन में आग लगने से ट्रेन पर सवार पैसेंजर्स में अफरातफरी मच गयी। आग इतनी तेज थी कि लपटें और धुंआ काफी उंचाई तक उठ रहे थे। ट्रेन ड्राइवर ने सूजबूझ का परिचय देते हुए लेकिन कंट्रोल कर लिया गया। ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए भेलाही स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर गाड़ी को रोक दिया गया। आनन फानन में ट्रेन से इंजन काट कर अगल कर दिया गया। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाया गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। ट्रेन रुकने के बाद सभी यात्री ट्रेन से बाहर निकल गये।