‍Bihar: Anand Mohan की बेटी की शादी में CM नीतीश कुमार समेत राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा

बिहार के एक्स एमपी आनंद मोहन व लवली आनंद की बेटी सुरभि आनंद की शादी 15 फरवरी को राजधानी पटना में संपन्न हो गई है। आनंद मोहन अपनी बेटी की शादी के लिए 15 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर हैं। दोनों को आशीर्वाद देने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता समारोह में शामिल हुए। 

‍Bihar: Anand Mohan की बेटी की शादी में CM नीतीश कुमार समेत राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा
  • नीतीश 20 मिनट तक आनंद मोहन व लवली से करते रहे गुफ्तगू

पटना। बिहार के एक्स एमपी आनंद मोहन व लवली आनंद की बेटी सुरभि आनंद की शादी 15 फरवरी को राजधानी पटना में संपन्न हो गई है। आनंद मोहन अपनी बेटी की शादी के लिए 15 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर हैं। दोनों को आशीर्वाद देने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता समारोह में शामिल हुए। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad: समाहरणालय कैंपस में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, कार्रवाई न होने से परेशान, पुलिस ने कस्टडी में लिया 


आनंद मोहन व लवली आनंद की बेटी सुरभि आनंद और हंसराज की शादी की चर्चा पूरे बिहार और राज्य की राजनीति में जोरों पर है। शादी के दौरान दो घोर दुश्मन पप्पू यादव और आनंद मोहन को एक-दूसरे से गले मिलते देखा गया। वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने आनंद और उनकी वाइफ  से काफी देर तक गुफ्तगू भी की। शादी में जेडीयू प्रसिडेंट राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, विजय चौधरी, अशोक चौधरी शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी,  समेत सभी दलों के कई नेताओं का जुटान हुआ था।

दो बाहुबलियों की दुश्मनी दोस्ती में बदली

सुरभि आनंद और राजहंस की शादी के बहाने दो बाहुबलियों की दुश्मनी दोस्ती में बदल गई। पप्पू यादव और आनंद मोहन की दुश्मनी और प्रतिद्वंद्विता से बिहार का बच्चा-बच्चा वाकिफ है। लंबे समय तक दोनों के एक-दूसरे के जानी दुश्मन के समान रहे। कोसी क्षेत्र में वर्चस्व लड़ाई को लेकर दोनों के बीच कई बार मुठभेड़ भी हुई थी। लेकिन वह दोनों समारोह में ऐसे मिले, जैसे बिछड़ा भाई कई सालों बाद मिला हो। इससे पहले भी पप्पू यादव उनकी बेटी की सगाई में शामिल हुए थे। जहां दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया था।

नीतीश कुमार ने 20 मिनट तक की आनंद और लवली से बातचीत
सीएम नीतीश कुमार आनंद की बेटी की शादी में शाम 7:15 बजे पहुंचे थे। जहां दोनों वर-वधू ने नीतीश कुमार के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। सीएम ने बाहुबली आनंद मोहन और उनकी पत्नी लवली आनंद से मुलाकात की। वह लगभग उनसे 20 मिनट तक बातचीत करते रहे थे। 
बीजेपी के कई लीडर भी हुए शामिल
सुरभि और हंसराज की शादी में सत्ता पक्ष के साथ-साथ बीजेपी एमएलए नीरज कुमार बबलू ,सम्राट चौधरी, गुरू प्रकाश पासवान भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे। सुरभि और हंसराज की शादी में करीब 15 हजार से भी ज्यादा लोग पहुंचे थे।

डीएम मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं आनंद मोहन
एक्स एमपी आनंद मोहन 15 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं। आनंद मोहन गोपालगंज के डीएम कृष्णैया हत्याकांड में बिहार के कटिहार जिले में आजीवन कैद की सजा काट रहे हैं। इससे पहले बेटी सुरभि आनंद की रिंग सेरेमनी में भी शामिल होने के लिए बीते साल नवंबर में पैरोल पर जेल से बाहर आये थे।