Bihar:भागलपुर में मेडिसिन बिजनसमैन के बेटे का मर्डर, घर के समीप ही क्रिमिनलों ने गोलियों से भूना
बिहार के भागलपुर टाउन में बुधवार की रात एक मेडिसिन बिजनसमैन के बेटे की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी। अननोन क्रिमिनलों ने तातारपुर पुलिस स्टेशन एरिया निवासी मेडिसिन बिजनसमैन बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया ( 25 )को गोलियों से भून दिया। मौके पर ही रौनक की मौत हो गयी।
भागलपुर। बिहार के भागलपुर टाउन में बुधवार की रात एक मेडिसीन बिजनसमैन के बेटे की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी। अननोन क्रिमिनलों ने तातारपुर पुलिस स्टेशन एरिया निवासी मेडिसीन बिजनसमैन बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया ( 25 )को गोलियों से भून दिया। मौके पर ही रौनक की मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, महिला डॉक्टर ने 14 युवकों को लगाया 1.66 करोड़ का चूना
घर के समीप ही उतार दिया मौत के घाट
मृतक युवक रौनक के पिता बलराम केडिया मेडिसिन बिजनस करते हैं। टाउन में आत्माराम मेडिकल नाम से उनकी फेमस दुकान चलती है। बलराम केडिया ने बताया कि उनका बेटा रौनक रात को दुकान बढ़ाकर घर आ रहा था। वो बेटे के पीछे ही निकले। रास्ते में एक दोस्त की दुकान में मैं बैठ गया था। जब घर आने लगे तो रास्ते में एक युवक को गिरा हुआ देखे। जब टॉर्च की रोशनी जलाया तो पता चला कि जमीन पर गिरा युवक उनका बेटा रौनक ही था। वे आनन-फानन में बेटे को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
क्रिमिनलों ने घर लौटने के दौरान रौनक का गोलियों से किया छलनी
बताया जाता है कि रौनक अपने पिता के साथ ही मेडिसिन बिजनस संभालता था। रौनक बुधवार की रात दुकान से अपने घर के लिए निकला था।. लेकिन रास्ते में ही उसे घात लगाये क्रिमिनलों ने गोलियों से छलनी कर दिया। रौनक के पिता अपनी दुकान बंद करके कुछ देर बाद घर लौटे तो घर के पास ही बेटे की बॉडी पड़ी मिली।
नजदीक से मारी गयी गोलियां
बताया जा रहा है कि रौनक को उसके घर के समीप ही बेहद करीब ही गोली मारी गयी। क्रिमिनलों ने उसे तीन गोली मारी है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किया है। मौके पर पहुंच एफएसएल की टीम ने फुट व फिंगर प्रिंट लिया है। एसएसपी व एसपी समेत अन्य सीनीयर पुलिस अफसर गुरुवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। रौनक की मडर्र के खिलाफ दवा विक्रेता संघ ने शहरी इलाके में संचालित दुकानों को गुरुवार को बंद रखा।
भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि ये मर्डर का मामला लग रहा है। घटना की जांच के लिए एसआइटी का गठन कर दिया गया है। एसआइटी का नेतृत्व डीएसपी अजय चौधरी कर रहे हैं। घटना गली में हुई है इसलिए अभी वीडियो फुटेज जमा किया गया है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। मर्डर में शामिल क्रिमिनल जल्द पकड़े जायेंगे।