बिहार: तेजप्रताप ने मामा साधु यादव को दी सीधी चुनौती, कहा- औकात है तो, मैदान में आके दो-दो हाथ कर ले
बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव व राबड़ी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की रशेल से शादी से नाराज होकर टिप्पणी करने वाले मामा साधु यादव तेजप्रताप ने जमकर खरीखोटी सुनाते हुए चुनौती दीहै। लालू के बड़े बेटे एक्स मिनिस्टर तेजप्रताप यादव ने अपने ट्वीट में साधु यादव का नाम नहीं लिया है, लेकिन दी गई चेतावनी का इशारा मामा साधु यादव की ओर ही है।
- रुकऽअ हम आऽवतानी बिहार तऽ गर्दा उड़ाऽव तानी तोहार..
- रोहिणी ने मामा साधु को कहा कंस
पटना। बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव व राबड़ी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की रशेल से शादी से नाराज होकर टिप्पणी करने वाले मामा साधु यादव तेजप्रताप ने जमकर खरीखोटी सुनाते हुए चुनौती दीहै। लालू के बड़े बेटे एक्स मिनिस्टर तेजप्रताप यादव ने अपने ट्वीट में साधु यादव का नाम नहीं लिया है, लेकिन दी गई चेतावनी का इशारा मामा साधु यादव की ओर ही है।
तेज प्रताप ने अपने ही अंदाज में लिखा है कि रुकऽअ हम आऽवतानी बिहार तऽ गर्दा उड़ाऽव तानी तोहार..! बुढ़-बुजुर्ग बाड़ऽअ, तनिक औक़ात में रहल सिखऽ। पाजामा से बाहर आऽवल के कौनो ज़रूरत नईखे..!
एक अन्य ट्वीट में तेजप्रताप ने लिखा है कि हत्यारे साधु यादव का पुतला दहन छात्र जनशक्ति परिषद द्वारा किया गया। हमारी माँ-बहनों की इज़्ज़त को सरेआम बेइज़्ज़त करने वाले उस “कंस” को मेरा खुला निमंत्रण है कि अगर अपनी माँ का दुध पिया है तो मैदान में आके करले दो-दो हाथ। या अगर औकात है तो सामने में सीधा खड़ा होकर हीं दिखा दें!
बिना नाम लिए ट्वीट से मचा घमासान
ऐसे में माना जा रहा रहा है भले नाम नहीं लिया हो लेकिन तेजप्रताप का ट्वीट अपने मामा के लिए ही है। इसमें उन्होंने ललकारते हुए लिखा है कि रुकिए हमार बिहार आकर आपका गर्दा उड़ाते हैं। बूढ़े बुजुर्ग हो गये हैं इसलिए औकात में रहना सीखिए। पायजामा से बाहर आने की जरूरत नहीं है।
लालू की बेटी रोहिणी ने मामा साधु को कहा कंस
तेजप्रताप के समर्थन में छोटी बहन रोहिणी आईं और एक कदम आगे निकल गईं। रोहिणी ने मामा को कंस तक बता दिया। माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर शनिवार को लालू-राबड़ी की बेटी रोहिणी आचार्या ने मामा का बिना नाम लिए लिखा, कंस आज भी समाज में मौजूद है। इन्होंने साबित कर दिया। रिश्ता निभाना है तो कृष्ण बनो। दुष्ट कंस के जैसा अन्यायी ना बनो...।
एक्स एमएलए व राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की पत्नी हमारे परिवार के साथ समाज की भी अंग है। भोला यादव ने साधु यादव पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों ने हमेशा समाज का ठगा है। समाज का कोई व्यक्ति उनको तवज्जो नहीं देता।
साधु के इस बयान पर बवाल
एक्स एमपी व तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव ने उनकी शादी पर अंगुली उठाते हुए शुक्रवार को कहा था कि समाज के बाहर की लड़की से शादी करना ठीक नहीं है। तेजस्वी ने सब चौपट कर दिया। उसको राजयोग था लेकिन सब खत्म हो गया। उसका उस लड़की से पुराना संबंध था। तेजस्वी यादव की नौ दिसंबर को दिल्ली में हुई शादी के बाद से ही चंद खास लोगों में नाराजगी दिख रही है। लालू प्रसाद के साले साधु यादव ने तो इसको लेकर काफी आपत्ति जताई थी। साधु यादव ने कहा था कि यादव समाज में लड़कियों की कमी थी क्या जो तेजस्वी ने इसाई लड़की से शादी कर ली। अब वे किस हक से यादवों का वोट मांगेंगे। वे तो क्रिश्चियन हो गये हैं। अब उन्हें मुख्यमंत्री बनने का सपना देखना छोड़ देना चाहिए। साधु ने यह भी कह दिया कि लालू प्रसाद दूसरों को भकचोन्हर कहते हैं लेकिन असली भकचोन्हर तो उनका बेटा है। साधु यादव ने लालू प्रसाद की बेटियों को लेकर भी आपत्तिजनक बातें कही थी। कहा कि सबकी पोल खोलकर रख देंगे। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की तुलना उन्होंने सपा के दिवंगत नेता अमर सिंह से कर दी थी। लालू परिवार को उन्होंने जमकर खरीखोटी सुना दी है। बयान के 24 घंटे बाद ही साधु पर लालू के बेटे-बेटियां हमलावर हो गये हैं।
फूफा का नाराज होना सुना था, मामा को मुंह फुलाए पहली बार देखा
साधु यादव अपने भांजे तेजस्वी यादव की शादी की आलोचना कर बुरी तरह फंस गये हैं। ईसाई लड़की से शादी को लेकर साधु नाराज हैं। उनकी नाराजगी इंटरनेट मीडिया के जरिए बाहर निकल रही है। यूजर उन्हें अतीत की याद दिला रहे हैं। ज्यादा यूजर उन्हें कंस मामा बता रहे हैं। साधु के बारे में ढेर सारी ऐसी बातें इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो एक दौर में उनके कारनामे के तौर पर चर्चा में रहती थीं। कई यूजर मजा लेने के लिहाज से लिख रहे हैं...शादी में फूफा के नाराज होने किस्से बहुत हैं। किसी मामा को इस कदर मुंह फुलाए पहली बार देखा।
तेजस्वी की हो रही तारीफ
दिलचस्प यह है कि साधु की नाराजगी पर कमेंट करने वाले ज्यादा यूजर दूसरे धर्म की लड़की से शादी करने के लिए तेजस्वी यादव की तारीफ कर रहे हैं। कह रहे हैं कि आरजेडी पहले कुछ जातियों की पार्टी थी। नए दौर के तेजस्वी ने पार्टी का दायरा बढ़ा दिया है। तेजस्वी ने प्यार किया। निभाया भी। यह बहुत अच्छी बात है। उन्होंने यह भी साबित किया कि जाति और धर्म के दायरे से ऊपर उठ कर सोचते हैं। भविष्य में इसका राजनीतिक लाभ आरजेडी को मिलेगा।
कंस से भी बड़ा बदजुबान
एक यूजर मधुरेंद्र ने लिखा है-यह मामा तो कंस से भी बड़ा बदजुबान है। कंचन झा ने लिखा है-शादियों में फूफाजी का रूठना कम था कि अब मामा भी रूठने लगे। एडवोकेट अभिषेक पांडेय ने लिखा है-फूफाजी को अब मिला मामा का साथ। अब तक बेचारे अकेले पड़े थे। रोहित सांवरिया का कमेंट इस तरह है-ऐसे कैसे शादी कर लिया। बैंड बाजा नहीं आया। एक-दो कार का शो रूम नहीं लुटाया। लालू परिवार पर कोई मुकदमा नहीं हुआ। हमको धोती नहीं मिली। हम बहुत नाराज हैं इस शादी से-साधु यादव। राजा यादव ने लिखा है-बाहुबली फिल्म में मामा है कटप्पा। हरेकृष्ण ने साधु यादव का बचाव किया है-इमली घोटावे के पैसा बचलैन। तबो बमकल बाड़न। मासूम शेख की टिप्पणी है-जब से ये राजद से निकाले गए हैं, पंचायत का चुनाव भी नहीं जीत सकते हैं। बस, बात लंबी-लंबी कर सकते हैं। इनको कोई पूछता है क्या? हालांकि इक्का-दुक्का यूजर ने साधु के स्टैंड का समर्थन भी किया है।