बिहार: कटिहार मेयर शिवराज पासवान मर्डर केस का पांचवां आरोपी सिलीगुड़ी से अरेस्ट
कटिहार मेयर शिवराज पासवान मर्डर केस में पांचवां आरोपी शुभम साकेत को सिलीगुड़ी से अरेस्ट किया गया है। मामले में अब तक दो महिलाओं समेत कुल पांच लोगों की अरेस्टिंग हो चुकी है। पुलिस को इस सीसीटीवी फुटेज मिला है जिस में मौका-ए-वारदात से भागते हुए क्रिमिनल दिख रहे हैं।
पटना। कटिहार मेयर शिवराज पासवान मर्डर केस में पांचवां आरोपी शुभम साकेत को सिलीगुड़ी से अरेस्ट किया गया है। मामले में अब तक दो महिलाओं समेत कुल पांच लोगों की अरेस्टिंग हो चुकी है। पुलिस को इस सीसीटीवी फुटेज मिला है जिस में मौका-ए-वारदात से भागते हुए क्रिमिनल दिख रहे हैं।
मेयर मर्डर केस में सिलगुड़ी से अरेस्ट आरोपित शुभम टाउन के लालकोठी का रहने वाला है। हाल ही में उसे मुफ्फसिल पुलिस स्टेशन एरिया के हफलगंज में एक डॉक्टर से रंगदारी मांगने व क्लीनिक पर फायरिंग मामले में आरोपित बनाया गया था। निवर्तमान मेयर की मर्डर के बाद शुभम सिलीगुड़ी में रहने वाले एक रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ था।
पुलिस को मिला सीसीटीवी फुटेज 29 जुलाई का है, जिसमें वारदात का समय रात के नौ बजकर बीस मिनट पर दिख रहा है। इस फुटेज में एक लाल रंग का टीशर्ट पहने एक क्रिमिनल अन्य बदमाशों के साथ भागता दिखाई पड़ रहा है। वहीं, फुटेज में एक महिला और एक अन्य पुरुष भी दिखाई दे रहा है। सभी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होते दिखाई दे रहे हैं। मेयर शिवराज मर्डर केस में 12 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। मर्डर केस में गिरफ्तार पांच आरोपी में तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। गिरफ्तार दोनों महिलाएं मां-बेटी कुमकुम श्रीवास्तव और मनीषा श्रीवास्तव है। कहा जा रहा है कि कुमकुम की बेटी मनीषा ने मर्डर के कुछ मिनटों पहले ही मेयर को फोन किया था। वारदात वाले दिन उसने कई फोन काल मेयर को किये थे।