बिहार: 11 IPS अफसरों का ट्रांसफर, पूर्णिया में नये एसपी की पोस्टिंग, एमआर नायक होंगे गया के आइजी
हार गवर्नमेंट ने मंगलवार की रात 11 आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। दो आइपीएस को एडीशनल चार्ज दिया गया है। बिहार व ट्रैफिक आइजी रहे एमआर नायक को मगध जोन, गया का नया आइजी बनाया गया है। जमालपुर रेल एसपी आमिर जावेद को पूर्णिया का नया एसपी बनाया गया है।
पटना। बिहार गवर्नमेंट ने मंगलवार की रात 11 आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। दो आइपीएस को एडीशनल चार्ज दिया गया है। बिहार व ट्रैफिक आइजी रहे एमआर नायक को मगध जोन, गया का नया आइजी बनाया गया है। जमालपुर रेल एसपी आमिर जावेद को पूर्णिया का नया एसपी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश: श्रीकांत त्यागी को इलाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत, गैंगेस्टर एक्ट मामले में मिली बेल
गया के आइजी रहे विनय कुमार को आइजी पुलिस हेडक्वार्टर की नई जिम्मेदारी दी गई है। वह बीएमपी के एडीशनल चार्ज में रहेंगे। आईडी हेडक्वार्टर रहे गणेश कुमार को तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु में आइजी बनाया गया है। वह आइजी आधुनिकीकरण के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। आइजी आधुनिकीकरण रहीं केएस अनुपम को गृह विभाग का नया विशेष सचिव बनाया गया है। होम डिपार्टमेंट विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे आइपीएस विकास वैभव को आइजी सह अपर महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवा की जिम्मेदारी दी गयी है।
आमिर जावेद को पूर्णिया एसपी का कमान
आइपीएस दयाशंकर के सस्पेंड किये जाने के बाद जमालपुर रेल एसपी आमिर जावेद को पूर्णिया का नया एसपी बनाया गया है। एएसपी (क्यू) निलेश कुमार को बीएमपी-पांच का एडीशनल चार्ज व कटिहार रेल एसपी संजय भारती को जमालपुर रेल एसपी का एडीशन चार्ज दिया गया है।
पांच एसडीपीओ ट्रांसफर
वैशाली एएसपी आइपीएस शुभांक मिश्रा को फारबिसगंज का एसडीपीओ, रोहतास के एएसपी के रामदास को गया के शेरघाटी का एसडीपीओ बनाया गया है। गया की एएसपी स्वीटी सहरावत को औरंगाबाद सदर एसडीपीओ, मुजफ्फरपुर के एएसपी सरथ आर एस को मोतिहारी के चकिया का एसडीपीओ और दरभंगा के एएसपी विक्रम सिहाग को रजौली एसडीपीओ की जिम्मेवारी दी गयी है।
बिहार पुलिस सेवा के डीएसपी लेवल के पांच अफसरों का भी ट्रांसफर किया गया है। शेरघाटी के एसडीपीओ रहे प्रवेंद्र भारती को पटना का नया ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया है। मोतिहारी के चकिया के एसडीपीओ संजय कुमार को बीएमपी-14, फारबिसगंज के एसडीपीओ रामपुकार सिंह को पुलिस हेडक्वार्टर पटना, संजय कुमार पांडेय को रजौली एसडीपीओ से सीआइडी जबकि गौतम शरण ओमी को औरंगाबाद सदर एसडीपीओ से स्पेशल ब्रांच भेजा गया है।